उज्जैन। महाकाल मंदिर में अभी से भीड़ उमडऩे लगी है। विश्व के धार्मिक पर्यटन का मुख्य केन्द्र भविष्य में उज्जैन बन जाएगा। प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद संभवत: उज्जैन में फिल्मों की शूटिंग भी होगी। करीब 700 करोड़ रुपए इस योजना पर खर्च हुए हैं और उज्जैन में महाकाल क्षेत्र को रातभर के लिए चालू करने की भी तैयारी की जा रही है।
750 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे महाकाल कारिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस कार्यक्रम की रूपरेखा आज दोपहर में उज्जैन में हो रही प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद स्पष्ट हो जाएगी। महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत 750 करोड़ रुपए की लागत से महाकाल क्षेत्र का विकास और विस्तारीकरण किया जा रहा है। अभी पहले चरण में 316 करोड़ रुपए के कार्य हो चुके हैं। इसका लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 अक्टूबर को उज्जैन आने का कार्यक्रम भी फाइनल हो गया है। पिछले दिनों उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी। उसी दिन से भव्य लोकार्पण की तैयारी में पूरी प्रदेश सरकार, पुलिस और प्रशासन तथा संबंधित विभाग जुट गए थे। पिछले एक सप्ताह से लगातार मुख्यमंत्री के अलावा स्थानीय नेता और कैबिनेट के कई मंत्री आए दिन महाकाल कारिडोर का अवलोकन पहुंच रहे हैं। कुछ कमियों का पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री पहले ही दे चुके थे।
इधर महाकाल कारिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के विश्वव्यापी प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश भाजपा सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट की बैठक भी आज उज्जैन में ही रखी गई है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े जानकारों का कहना है कि अभी तो महाकाल कारिडोर का लोकार्पण की प्रधानमंत्री के हाथों होने की घोषणा हुई है और लोकार्पण कार्यक्रम 11 अक्टूबर को होना है। इसी दौरान उज्जैन में पिछले 2-3 दिनों में 20 से 25 हजार श्रद्धालु और पर्यटक आने लगे हैं। लोकार्पण के पहले ही महाकाल कारिडोर में भी लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में जब महाकाल कारिडोर का भव्य लोकार्पण हो जाएगा तो भक्तों और पर्यटकों की संख्या अभी के मुकाबले 3 से 4 गुना तक बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं महाकाल दर्शन के साथ-साथ बाहर से आए लोग दो-तीन दिन रूककर महाकाल वन क्षेत्र का अवलोकन भी करेंगे। इससे पर्यटक व्यवसाय बढऩा तय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved