उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व कल मनेगा। इसके लिए आज रात 2 बजे से ही महाकाल मंदिर के पट खोल दिए जाएँगे। इसी के साथ ही श्रद्धालु बुधवार रात 11 बजे तक दूल्हा बने भगवान महाकाल के सतत 44 घंटे दर्शन कर सकेंगे। इसके एक दिन पहले आज सुबह से महाकाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि आज से महाकाल मंदिर के गर्भगृह सहित नंदी हाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर के सामने से प्रवेश की व्यवस्था कर दी गई है। कोरोना के कारण पिछले दो साल से अन्य त्यौहारों की तरह महा शिवरात्रि पर्व का उल्लास भी नजर नहीं आया था। परंतु इस बार कोरोना का खतरा नहीं है। इसी के साथ महा शिवरात्रि पर शहर में पहली बार 21 लाख दीपक जलाकर शिव दीवाली मनाने का भव्य कार्यक्रम रखा गया है।
इन दोनों कारणों से महा शिवरात्रि से पहले ही नगर में हजारों लोगों का आगमन आज से शुरु हो गया है। सुबह से ही चारधाम मंदिर से लेकर हरसिद्धि चौराहा और महाकाल तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महा शिवरात्रि पर्व को देखते हुए हालांकि मंदिर समिति ने आज से महाकाल मंदिर के गर्भगृह, नंदी हाल परिसर में दो मार्च तक के लिए प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इधर महा शिवरात्रि पर्व पर करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मंदिर में दर्शन व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए मंदिर समिति ने चारधाम मंदिर के सामने से प्रवेश द्वार बनाया है। इस द्वार से सामान्य श्रद्धालु तथा 250 रुपए शीघ्र दर्शन टिकिट वाले दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए बेरिकेट्स लगाकर 3 कतारें बनाई गई है। इनमें से दो कतारें शंख द्वार तक आएँगी जिनमें सामान्य श्रद्धालु महाकाल में प्रवेश कर सकेंगे। जबकि एक कतार में 250 रुपए पास वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। यह सभी 4 नंबर गेट से महाकाल में प्रवेश करेंगे। चारधाम मंदिर से महाकाल तक की लंबी दूरी को देखते हुए बेरिकेट्स के ऊपर कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए शामियाने लगा दिए गए हैं तथा नीचे मेट भी बिछाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved