महिदपुर (अरुण बुरड़)। महाशिवरात्रि पर्व से शुरू हुए गंगावाड़ी मेले में रविवार को रात्रि में सर्वाधिक भीड़ दिखाई दी। कल रात भीड़ अधिक होने से यहाँ अव्यवस्था फैली और लोग परेशान हुए। रविवार की रात मेले में चाट दुकानंों, आइस्क्रीम और मनोरंजन के साधन झूले, मौत का कुआ, प्लास्टिक सामग्री की दुकानों आदि पर भीड़ दिखाई दी। अब अंतिम दिनों में होली तक मेला अच्छा चलने की उम्मीद है। कोरोना के 2 वर्षों बाद इस वर्ष मेला लगने से नागरिकों व दुकानदारों में उत्साह है। मेले का झूला वाला एरिया में भीड़ ज्यादा रहती है उसे व्यवस्थित करने की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उस एरिया में बीच में बेतरतीब दुकानें व छोटे झूले वाले बीच सड़क पर लगे हैं उन्हें व्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है। रविवार को मेले में रात्रि में वैसे ही मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ थी ऐसे में बीच सड़क पर रस्सी पर करतब दिखाने वालो ने अपना खेल दिखाना शुरु कर दिया जिससे आवागमन में भारी परेशानी हुई, वहीं मेला घाटी क्षेत्र में वाहनों की संख्या अधिक होने से पार्किंग को लेकर भी भारी परेशानी का सामना नागरिको को करना पड़ा। मेला घाटी के ऊपर बने पार्किग से थोड़ा आगे सर्कस लगने वाली जगह खाली पड़ी है। उसे पार्किंग बनाकर इस समस्या से निजात मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved