img-fluid

गंगावाड़ी मेले में रविवार को उमड़ी भीड़… अव्यवस्था भी दिखी

March 14, 2022

  • व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर नहीं आया-लोग होते रहे परेशान

महिदपुर (अरुण बुरड़)। महाशिवरात्रि पर्व से शुरू हुए गंगावाड़ी मेले में रविवार को रात्रि में सर्वाधिक भीड़ दिखाई दी। कल रात भीड़ अधिक होने से यहाँ अव्यवस्था फैली और लोग परेशान हुए। रविवार की रात मेले में चाट दुकानंों, आइस्क्रीम और मनोरंजन के साधन झूले, मौत का कुआ, प्लास्टिक सामग्री की दुकानों आदि पर भीड़ दिखाई दी। अब अंतिम दिनों में होली तक मेला अच्छा चलने की उम्मीद है। कोरोना के 2 वर्षों बाद इस वर्ष मेला लगने से नागरिकों व दुकानदारों में उत्साह है। मेले का झूला वाला एरिया में भीड़ ज्यादा रहती है उसे व्यवस्थित करने की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


उस एरिया में बीच में बेतरतीब दुकानें व छोटे झूले वाले बीच सड़क पर लगे हैं उन्हें व्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है। रविवार को मेले में रात्रि में वैसे ही मुख्य मार्ग पर भारी भीड़ थी ऐसे में बीच सड़क पर रस्सी पर करतब दिखाने वालो ने अपना खेल दिखाना शुरु कर दिया जिससे आवागमन में भारी परेशानी हुई, वहीं मेला घाटी क्षेत्र में वाहनों की संख्या अधिक होने से पार्किंग को लेकर भी भारी परेशानी का सामना नागरिको को करना पड़ा। मेला घाटी के ऊपर बने पार्किग से थोड़ा आगे सर्कस लगने वाली जगह खाली पड़ी है। उसे पार्किंग बनाकर इस समस्या से निजात मिल सकती है।

Share:

25 मार्च से बिखरेगी उज्जैन में भव्य विक्रमोत्सव की छटा

Mon Mar 14 , 2022
राज्यपाल करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री करेंगे समापन-कैलाश खेर, मनोज मुंतशिर, हरिओम पंवार जैसे कलाकार देंगे प्रस्तुति उज्जैन। भारत उत्कर्ष एवं नवजागरण को लेकर इस साल का विक्रम उत्सव मनाया जाएगा इसका शुभारंभ 25 मार्च को राज्यपाल करेंगे और समापन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा इस दौरान इस महोत्सव में कवि सम्मेलन गायन प्रस्तुति और विक्रमादित्य महा नाटक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved