• img-fluid

    यूक्रेन पर युद्ध का संकट बढ़ा, रूस ने बॉर्डर पर शुरू की ब्‍लड सप्‍लाई

  • January 31, 2022

    मॉस्को। रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine Conflict) पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है और वो किसी भी पल धावा बोल सकता है. अमेरिका (America) का कहना है कि रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine ) की सीमा पर ब्लड सप्लाई (Blood Supply) भी शुरू कर दी है, जिसका मतलब है कि वो युद्ध (War) करने का मन बना चुका है. मॉस्को ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि जंग में घायल हुए अपने सैनिकों को जरूरत होने पर तुरंत खून मुहैया कराया जा सके. यूएस(US) का कहना है कि रूस (Russia) ने सीमा पर सैनिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मेडिकल इक्विपमेंट की व्यवस्था भी की है, जो उसके मंसूबों को जाहिर करता है.



    खबरों के अनुसार, दो वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों (Russian Army) के जमावड़े के साथ ही वहां बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण भी मौजूद हैं. अब रूस ने वहां तक ब्लड सप्लाई भी शुरू कर दी है, जिससे पता चलता है कि वो हमला करने का मन बना चुका है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सबसे पहले यूक्रेनी सीमा पर रूस द्वारा की जा रही ब्लड सप्लाई की जानकारी दी थी, जो संघर्ष की स्थिति में घायल सैनिकों की जान बचाने के लिए जरूरी होगा.
    पिछले महीने एक रिपोर्ट में बताया था कि रूस सीमा पर मेडिकल साजोसामान भी पहुंचा रहा है. अब ब्लड सप्लाई की खबर ने रूस सहित तमाम पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, यूक्रेन ने रूस द्वारा फ्रंट लाइन पर ब्लड सप्लाई पहुंचाने की खबरों का खंडन किया है. यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियर ने शनिवार को कहा कि ये खबरें पूरी तरह गलत है. इस तरह की खबरों का मकसद हमारे समाज में दहशत और भय फैलाना है. हालांकि, व्हाइट हाउस का कहना है कि यूक्रेन इस तरह से खतरे को कम दर्शाने की कोशिश कर रहा है और ऐसे वो संभावित रूसी हमले के लिए तैयार नहीं हो सकता.
    व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम समझते हैं कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदयमयर जेलेंस्‍की आक्रमण के जोखिम को कम करके दर्शा रहे हैं. हमें लगता है कि उन्हें खतरे के बारे में खुला और स्पष्ट होना महत्वपूर्ण है. तभी स्थिति को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है’. बता दें कि यूक्रेन के इस रुख के चलते अमेरिका नाराज है. दोनों देशों में इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है कि रूस के खतरे को किस तरह सबके सामने रखा जाए.

    Share:

    मुस्लिम लीग चाहती थी त्रिपुरा हो पाकिस्तान का हिस्‍सा, सरदार पटेल ने कर दी थी साजिश नाकाम

    Mon Jan 31 , 2022
    नई दिल्ली। त्रिपुरा(Tripura) को राज्य बने 50 साल पूरे हो गए हैं। इस महीने की शुरुआत में ही राज्य के लोगों ने त्रिपुरा के 50वें स्थापना दिवस (Tripura 50th Foundation Day) का जोर-शोर से जश्न मनाया। अब एक किताब में सामने आया है कि भारत (India) का यह राज्य 75 साल पहले लगभग पाकिस्तान (Pakistan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved