48 घंटे बाद भी नहीं मिली देपालपुर के लिए ऑक्सीजन
इंदौर। शहर में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत पिछले कई दिनों से जारी है।हालांकि प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 100 टन ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है,लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है।ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर (Depalpur) को 48 घंटे बाद भी आक्सीजन (Oxygen) नहीं मिली है। पिछले 3 दिनों से पीथमपुर स्थित मित्तल कंपनी ( Mittal Company) में गाड़ी खड़ी है। तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि सिलेंडर (Cylinder) आने के बाद देपालपुर की गोदाम से सिलेंडर जरूरतमंदों को भिजवाया जाएगा। इधर, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भी सिलेंडर की कमी है। परेशान लोग आक्सीजन (Oxygen) की सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा सिलेंडर की आपूर्ति के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि प्रतिदिन 100 टन सिलेंडर आ रही है, लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द सुधार लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्राण वायु सिलेंडर की कमी सभी अस्पतालों में है। जिन संक्रमित मरीजों को सिलेंडर की जरूरत है उनके परिजनों को कितनी परेशानी उठानी पड़ती है यह तो वही बयां कर सकते हैं।
ऑक्सीजन नहीं भिजवाने का एक कारण यह भी…
देपालपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। इनमें से ज्यादा मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। मरीजों के परिजनों द्वारा घर पर ही ऑक्सीजन (Oxygen) की व्यवस्था करने की करने की मांग की जा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सही ढंग से रखने और इस्तेमाल करने के लिए एक्सपर्ट हैं, लेकिन घरों में यह व्यवस्था नहीं उपलब्ध हो पाएंगे, इसलिए प्रशासनिक अफसर घरों पर आक्सीजन देने से पीछे हट रहे हैं।
104 चार अस्पतालों को मिला 1500 इंजेक्शन
प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कल कुल 104 अस्पतालों को 1500 रेमंडशिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) भिजवाया गया। इनमें अरविंदो एवं इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को सबसे ज्यादा 250 तथा चोइथराम हॉस्पिटल को 100 इंजेक्शन भिजवाया गया। इसी तरह दूसरे अस्पतालों को भी किसी को 10, किसी को 20, किसी को 40 किसी को 25 इंजेक्शन भिजवाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved