भोपाल। चैनल के मालिक व रिपोर्टरों द्वारा 50 लाख रुपए की अड़ी डालने के मामले में शिकायत करने वाले डॉक्टर पर भी छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया। छेडख़ानी हुई अथवा नहीं, आरोपियों द्वारा खींचे गए फोटो व बनाए गए वीडियो की हकीकत जाने के लिए पुलिस ने डॉक्टर को तलब किया है। आज दोपहर तक वे क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। अगर वे खुद क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। चैनल के मालिक बनालाल सिंह व सहयोगी अवधेश शर्मा के साथ फोटो ग्राफर व दो महिला रिपोर्टरों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने अड़ीबाजी व जबरन घर में घुसने का प्रकरण दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच बनालाल और अवधेश को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि बाकी तीन आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कल दिन भर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में व्यस्त रहने के बाद आज सुबह से क्राइम ब्रांच आज सुबह फिर से एक्शन में आई। एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर दीपक मरावी तथा दो महिला रिपोर्टरों की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं। संभावना है कि आज शाम तक उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इधर क्राइम ब्रांच ने चेनल के दफ्तर से कम्प्यूटर व ऑडियो-वीडियो सिस्टम को जब्ज करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई। आरोपियों के डेटा का एनालिसिस भी शुरू कर दिया गया है। जिससे आगे और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved