• img-fluid

    इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बढ़ा क्रेज, नौ बड़े शहरों में EV चार्जिंग स्टेशनों की संख्या केवल चार महीने में ढाई गुना बढ़ी

  • February 19, 2022


    नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles) की बढ़ती स्वीकार्यता और लोकप्रियता के बीच देश में ईवी चार्जिंग स्टेशनों का इन्फ्रास्ट्रक्चर (Electric Vehicle charging stations) तेजी से विकास कर रहा है. देश के नौ बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों की संख्या पिछले चार महीनों में ही ढाई गुना तक बढ़ चुकी है. ऊर्जा मंत्रालय (Power ministry) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत नौ प्रमुख शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बीते चार महीनों में तेजी से बढ़ी है.

    इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की सरकारी नीति के तहत बड़े शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की कोशिश जारी है. इस बयान के मुताबिक, अक्टूबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 के बीच इन नौ शहरों में 678 अतिरिक्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं. इस तरह इन शहरों में मौजूद सार्वजनिक ईवी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 940 हो गई है. देश भर में अब इनकी संख्या करीब 1,640 हो चुकी है.


    सरकार ने शुरुआती दौर में 40 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन देने की नीति अपनाई हुई है. इसी क्रम में बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ढांचागत आधार तैयार करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. ऊर्जा मंत्रालय ने गत 14 जनवरी को ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना से जुड़े दिशानिर्देश एवं संशोधित मानक जारी किए थे. इससे ईवी ढांचा खड़ा करने से जुड़ी स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है.

    ये कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कर रही हैं काम
    सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रयास में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE), एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और NTPC जैसी सार्वजनिक इकाइयों के अलावा निजी कंपनियों को भी अपने साथ जोड़ा है. इससे अधिक बड़े इलाके में ईवी ढांचागत आधार तैयार करने में मदद मिलेगी और वाहन उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित होंगे.

    Share:

    कर्नाटक हिजाब विवाद में 58 कॉलेज छात्राएं निलंबित

    Sat Feb 19 , 2022
    बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोग्गा (Shivmogga) जिले के एक कॉलेज की कम से कम 58 छात्राओं (58 College Girls) को हिजाब विवाद (Hijab Controversy) में शनिवार को निलंबित कर दिया गया (Suspended) । ये 58 छात्राएं शिरालाकोप्पा के गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की हैं। प्रिंसिपल के अनुसार, हालांकि कॉलेज प्रबंधन, विकास समिति ने हिजाब पहनकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved