img-fluid

शैतान बनने की सनक ने इस व्‍यक्ति का बना दिया ऐसा, कई बार करा चुका है सर्जरी?

July 08, 2021

ब्राजील। ब्राजील के रहने वाले 44 साल के मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) आम आदमी जैसा दिखने वाला यह शख्स अब शैतान का जीता-जगता रूप बन गया है और 25 साल में खुद को पूरी तरह बदल लिया है.
मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) ने अपनी कई सर्जरी (surgery) करवाई है. शैतान जैसा दिखने के लिए वह अपनी नाक और उंगली कटवा चुका (nose and finger cut off) है. उसे देखकर कोई भी डर जाता है.
खबरों के अनुसार, शैतान (devil) जैसा दिखने के लिए मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) ने सिर पर चार सींग उगा लिए हैं. इसके अलावा उसने हाथी जैसे दांत भी लगवाए हैं.
मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) को इस हरकत में उसकी पत्नी पूरा सपोर्ट और मदद करती है, जो बॉडी मॉडिफिकेशन में एक्सपर्ट है. मिशेल की पत्नी को उनकी बॉडी मॉडिफिकेशन से कोई आपत्ति नहीं है और अपने पति को हर हाल में प्यार करती है.



कभी एक आम लड़के की तरह दिखने वाले मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) का रूप-रंग अब पूरी तरह से बदल गया है और वह इतना अजीब दिखता है कि लोग उसे इंसानी शैतान के नाम से जानते हैं. शैतान की तरह दिखने की चाह रखने वाला मिशेल अब तक बॉडी मॉडिफिकेशन में लाखों रुपये खर्च कर चुका है.
रिपोर्ट के अनुसार, मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) ने बताया, ‘वास्तव में मेरे पास दर्द का अच्छा प्रतिरोध है और मुझे नहीं लगता कि कुछ भी इतना दर्दनाक है. मैं हमेशा उस दर्द को सहने के लिए तैयार रहता हूं, जिससे मुझे वह मिले जिसे मैं पाना चाहता हूं.’

 

Share:

Royal Enfield Classic 350: पहले से महंगी हुई यह लोकप्रिय बाइक, जानें नई कीमत

Thu Jul 8 , 2021
नई दिल्ली। देश में परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 350 की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से लागत बढ़ने की वजह से बाइक की कीमत बढ़ा दी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved