img-fluid

Virat Kohli को लेकर फिर दिखी दीवानगी, फैन आकर छूने लगा पैर, फिर जो हुआ…

May 02, 2023

नई दिल्ली: विराट कोहली को लेकर दीवानगी कितनी है, ये बात किसी से छिपी नहीं हैं. उनकी झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं और शायद ही कोई क्रिकेट फैन होगा, जिसकी तमन्ना कोहली से मिलने की ना हो. लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में एक फैन ने कोहली से मिलने के लिए सारी हदें पार कर दीं.

ये फैन सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर बीच मैदान में कोहली के पैर छूने पहुंच गया. कोहली ने भी बड़ा दिल दिखाया और फैन को बाहर जाने का कहने के बजाए उसे गले लगा लिया. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और फैंस भी कोहली की इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं.

कोहली का फैन को गले लगाने का ये वाकया दूसरी पारी के दौरान हुआ, जब लखनऊ की टीम बैटिंग कर रही थी. उस वक्त कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. अचानक से फैन उनके पास आ पहुंचा और घुटने के बल बैठ पैर छूने लगा, तभी कोहली ने उसे उठाकर गले लगा लिया.


इस मैच में आरसीबी की जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद हो गया था. दरअसल, लखनऊ के पेसर नवीन उल हक मैच के दौरान विराट कोहली से हाथ मिला रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और तकरार शुरू हो गई.

बाद में इसमें गौतम गंभीर भी कूद गए और माहौल गरमा गया. दोनों टीमों के सीनियर खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को अलग किया. मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 126 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

Share:

Ram Mandir के पुजारियों और भगवान रामलला के सेवकों की सैलरी बढ़ी, अब इतनी मिलेगी तनख्‍वाह?

Tue May 2 , 2023
अयोध्या: उत्‍तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान रामलला के टाट से ठाठ में जाने के साथ ही अब रामलला के सेवकों के भी ठाट बढ़ गए हैं. यह हम नहीं यह खुद रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कह रहे हैं क‍ि भगवान रामलला के सेवकों के वेतन में अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved