ज्यादातर लोगों ने कद्दू (Pumpkin) तो देखा ही होगा, यहां तक कि सब्जी भी खाई होगी, किन्तु अगर करीब 1000 किलो वाले कद्दू (Pumpkin) की बात करें तो थोड़ा अजीब सा लगता है, लेकिन यह सही है कि 1000 किलो का कद्दू भी पैदा होने लगा है। यह अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) है। यहां तक कि कद्दू को उठाने के लिए छोटी क्रेन तक बुलानी पड़ी।
बता दें कि हाल ही में 57वां बार्न्सविले वार्षिक कद्दू महोत्सव की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका के ओहियो में इस सबसे वजनदार कद्दू के साथ हुई। डिलनवाले के रहने वाले जेफ थील ने राजा कद्दू के साथ 2,195 पाउंड के तराजू को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
विदित हो कि इससे पहले वर्ष 2014 में स्विटजरलैंड के एक किसान ने दुनिया का सबसे भारी कद्दू उगाया है जिसका वजन लगभग 950 किलो से अधिक था।
वहीं वर्ष 2016 में जर्मनी के फ्रैंकफुर्ट में एक व्यक्ति ने 550 किलो का कद्दू उगाया था। ओलिवर लैंगहेम अपने इस अनाखे कद्दू को ‘क्यूरबिस ओलि’ नाम दिया था। कद्दू की खेती करने के शौकीन ओलिवर के बगीचे में कई किस्म के कद्दू उगे हैं। ओलिवर ग्रीन हाउस पद्धति के तहत खेती करते हैं।
हालांकि सबसे वजनी कद्दू का मौजूदा रिकॉर्ड 1054 किलो का है। जियांट पंपकिनडॉटकॉम के मुताबिक जर्मनी के बेनी मायर ने 2014 में सबसे वजनी कद्दू का रिकॉर्ड बनाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved