• img-fluid

    गोवंश बछड़े को पहले काटा फिर पकाया जब ग्रामीणों ने शोर शराबा किया तो हत्यारे हुए फरार

  • July 24, 2022

    रीवा। जिले से गोवंश की हत्या और उसका मांस पकाने का मामला सामने आया है, गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाजार के रहने वाले 2 आरोपियों ने अपने ही रिश्तेदार के घर से चुपचाप उनकी गाय का बछड़ा उठा लिया और अपने घर लाकर उसे मारा और बाद में खाने के लिए बछड़े का मांस पकाया गया. आसपास के लोगों को जब बछड़े की हत्या होने की जानकारी लगी तो पूरे कस्बे में हो-हल्ला शुरू हो गया, क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई। घटना ग्राम पंचायत कटरा जनपद पंचायत त्योंथर एवं थाना गढ़ क्षेत्र की है। इस घटना की जानकारी मिलने पर डायल हंड्रेड पुलिस और साथ में टीआई गढ़ राम कुमार गायकवाड मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद गढ़ पुलिस ने बछड़े के शेष बचे हुए हृदय और मांस को एक टोकरी के नीचे दो ईंट रखकर ढकवा दिया और बाद में उसके अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया।


    पुलिस ने एक तगाड़ी भी बरामद की है जिसमे गाय क बछड़े को काट कर उसका मांस निकाला गया था। बताया गया है कि आरोपी दधिबल साकेत बाबूलाल साकेत निवासी ग्राम कटरा के द्वारा 22 जुलाई की रात एक गाय के बछड़े को मार काटकर पकाया जा रहा था, यह बछड़ा आरोपियों के रिश्तेदारों के घर में हाल ही में जन्मा था. गोवंश की हत्या करने वालों का अपने रिस्तेदारों से झगड़ा भी चलता था. जैसे ही घटना वाली जगह में पुलिस का आना हुआ वैसे ही आरोपी धिबल साकेत बाबूलाल साकेत पहाड़ों की तरफ भाग निकले, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी अराजक तत्व के हैं और इनसे ना सिर्फ इनका परिवार बल्कि पूरा गांव परेशान है. ये दोनों रोज़ नशा करके लोगों से झगड़ते रहते हैं. बीती रात जब इन दोनों ने गोवंश की हत्या की तब भी इनके परिवार में इस बात को लेकर झडग़ा हुआ था लेकिन घर की महिलाऐं दोनों शराबियों के आगे कुछ कर नहीं पाईं। अलबत्ता दोनों ने मिलकर शराब के साथ गोवंश को मारकर उसका मांस खाने की योजना बनाई थी. गौरतलब है कि हिन्दू धर्म में गाय और गोवंशों को ईश्वर तुल्य माना जाता है, देश में कई सालों से गाय बड़ा मुद्दा भी है. हिन्दू धर्म के लोग गोवंश को लेकर काफी भावुक होते हैं. ऐसे में गाय के बछड़े को मारकर उसका मांस पकाने की जो घटना हुई है उससे हिन्दू संगठन नाराज हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    Share:

    भाजपा के हाथों में अब माकड़ोन की बागडोर, कांग्रेस हार के मंथन में जुटी

    Sun Jul 24 , 2022
    नागरिकों को भाजपा से तरक्की की उम्मीद-कसौटी पर भाजपाई माकड़ोन। नगर सरकार का जनादेश भाजपा के पक्ष में आया है और कुल 15 वार्डों में से 10 पर भाजपा ने परचम लहराया है। कांग्रेस जहां 4 पार्षद जीता पाई है, वहीं 1 वार्ड कांग्रेस के बागी के खाते में गया है। इस प्रकार के चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved