- नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, खंडवा से धराया गया मुल्जिम
भोपाल। शाहपुरा इलाके में रहने वाली नाबालिग के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक की चचेरी बहन ने उसकी मदद करते हुए नाबालिग को बरगलाया तथा वह ही नाबालिग को अपने भाई के साथ कमरे में भेज देती थी। पीडि़ता ने लड़की से आपबीती कही तो उसने कहा की कुछ नहीं होता इससे। बस किसी को बताना मत। कल भी युवक ने फरियादिया के साथ ज्यादती की। किशोरी की दादी को जब इस बारे में पता चला तो दादी ने किशोर से पूछा, किशोरी ने जवाब देते हुए ज्यादती की पूरी बात बता दी। इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को खंडवा से हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी शाहपुरा इलाके की एक बस्ती में रहती है। इसी बस्ती में रितिक पिपलोदे नाम का युवक रहता है। रितिक की चचेरी बहन प्रीति भी यहां पर रहती है। प्रीति ने पिछले कुछ दिनों से नाबालिग से दोस्ती बढ़ा दी थी। रितिक मन ही मन ही नाबालिग को पसंद करने लगा था, यह बात उसने अपनी चचेरी बहन प्रीति को बताई तथा उससे मदद मांगी थी। इसके बाद प्रीति ने किशोरी को बरगलाना शुरू कर दिया। नाबालिग जब उसके झांसे में आ गई तो मार्च के महीने में एक दिन प्रीति ने उसे अपने घर बुलाया तथा दूसरे कमरे में मौजूद रितिक के पास भेज दिया। यहां पर रितिक ने डरा-धमकाकर नाबालिग के साथ रेप किया। इसके बाद कई बार चचेरी बहन ने दोस्ती के बहाने बस्ती की एक खाली पड़ी झुग्गी में मिलने के लिए बुलाया तथा रितिके पास भेजा। दोनों किशोरी को बदनाम करने की धमकी भी दे देते थे। गत दिवस यह बात जब किशोरी की दादी को पता चली तो उन्होंने अपनी नातिन से पूरी बात पूछी। इस पर नाबालिग ने ज्यादती की अपनी दादी को बता दी। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में कर दी गई। पुलिस रितिक के खिलाफ दुष्कर्म तथा प्रीति के खिलाफ अपराध में सहयोग का प्रकरण दर्ज किया है। प्रीति को गिर तार कर लिया गया है। इधर पुलिस में शिकायत होने की भनक लगते ही रितिक भाग निकला। पुलिस ने उसे खंडवा से हिरासत में लिया है।