img-fluid

सूटकेस में भरी युवती की लाश को कुएं में फेंकने वाले दंपति मुंबई में क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े

July 20, 2022

प्रेम प्रसंग में चार साल पहले हुए युवती के कत्ल का खुलासा
इंदौर।  खुडै़ल क्षेत्र में चार साल पहले हुए एक अंधे कत्ल (blind murder) का पर्दाफाश करने में क्राइम ब्रांच (crime branch) को सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई (mumbai) से आरोपी दंपति को गिरफ्तार (arrested) किया है। पूरी वारदात एक शादीशुदा (married) व्यक्ति द्वारा युवती से प्रेम प्रसंग ( love affair) को लेकर हुई थी। युवती जब शादीशुदा के लिए गले की हड्डी बनने लगी तो उसे रास्ते से हटाने के लिए उस व्यक्ति ने पत्नी की मदद ली और खौफनाक हत्या की वारदात को अंजाम देते हुए लाश को ठिकाने लगाया था।


सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुलकर्णी का भट्टा के रहने वाले सुनील और उसकी पत्नी को मुंबई (mumbai) से क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम ने पकड़ा है। दोनों ने 2018 में सपना निवासी बाणगंगा (banganga) की लाश खुड़ैल क्षेत्र के कंपेल में सूटकेस में भरकर कुएं में फेंकी थी। दरअसल सुनील ने शादीशुदा होने के बावजूद सपना से दोस्ती की और दोनों एक-दूसरे से छुप-छुपकर मिलने लगे। दोनों के बीच शादी के वादे भी हुए थे। बाद में सपना शादी की बाद कहने लगी तो सुनील अपनी पत्नी को छोडऩे के लिए तैयार नहीं हुआ। सुनील और उसकी पत्नी ने मिलकर सपना को रास्ते से हटाने के लिए पहले उसकी इंदौर में ही हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में भरकर योजनाबद्ध तरीके से एक कुएं में फेंक आए। सुनील और उसकी पत्नी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया और इंदौर के लिए रवाना हो गई। यहां दोनों से पूछताछ के बाद मामले का औपचारिक खुलासा होगा।

Share:

सरकारी जमीनों को बेचने की प्रक्रिया तेज, नई जमीनों की भी ढुंढाई

Wed Jul 20 , 2022
कृषि विभाग, रोडवेज, नजूल सहित सभी विभागों की बनाई जा रही है सूची, हुकमचंद मिल की जमीन में एमपीएसआईडीसी ने दिखाई रुचि इन्दौर। सरकारी (government) विभागों की सालों से अनुपयोगी और खाली पड़ी जमीनों (lands) को बेचकर खाली पड़े खजाने को भरने की जुगत की जा रही है। राजस्व, लोक निर्माण, कृषि, स्वास्थ्य, रोडवेज, हाउसिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved