• img-fluid

    इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार कर वडोदरा लौट गए दंपति, कई सवाल छोड़ गए

  • July 17, 2020

    • कोको कोला कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर की फ्लैट में लाश मिली थी
    • मौत से पहले इंदौर की टीम की ली थी ऑनलाइन मिटिंग

    इंदौर, वीरेंद्रसिंह सिसौदिया।  तीन दिन पहले तेजाजी नगर क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में युवक की लाश मिली थी। युवक शीतल पेय कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर था। बताया गया कि लाश मिलने के कुछ देर पहले उसने कंपनी की इंदौर की टीम की ऑनलाइन बैठक ली थी, जिसके बाद उसकी संदिग्ध मौत हो गई। मौत की खबर के बाद इंदौर आए उसके माता-पिता और परिजन उसका अंतिम संस्कार कर गए। मैनेजर की मौत में अभी भी रहस्य बरकरार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।
    तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में फ्लैट नंबर 105 में 25 वर्षीय चिराग पिता नरेश ज्ञानानी रहता था। वह कोको कोला कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर था। चिराग की अमेरिका में रहने वाली बहन ने उसके अधीनस्थ कर्मचारियों को फोन लगाकर बताया कि चिराग फोन नहीं उठा रहा है, उसके फ्लैट पर जाकर देखो। इस पर कर्मचारी सिल्वर स्प्रिंग पहुंचे और चौकीदार राहुल की मदद से फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसे तो देखा चिराग का शव पड़ा हुआ था। शव आधा बाथरूम में तो आधा बाथरूम की चौखट के बाहर पड़ा हुआ था। सभी ने गुजरात के वडोदरा में रहने वाले चिराग के पिता नरेश को पूरी बात बताई तो वे पत्नी के साथ इंदौर आए और बेटे का मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर चले गए। जाते-जाते वे इंदौर पुलिस के लिए कई सवाल छोड़ गए, जिसमें क्या चिराग ने जान दी या फिर उसके साथ अनहोनी हुई है। चिराग की जान किसी प्रकार के तनाव के चलते तो नहीं गई थी? चिराग के अधीनस्थ कर्मचारियों ने भी उसकी मौत पर चुप्पी साध ली है। उनका कहना है कि हम बात नहीं कर सकते हैं, लेकिन तेजाजी नगर पुलिस बता रही है कि जिस समय उसकी लाश मिली थी तब उसके साथ वाले बातों ही बातों में कह रहे थे कि टारगेट का तनाव मैनेजर साहब की जान ले गया। मौत का जो भी कारण हो यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा। अटैक से मौत हुई तो पुलिस फाइल बंद कर देगी, लेकिन चिराग के करीबी कह रहे हैं कि अटैक आने की वजह भी पता लगाना चाहिए।
    कोरोना काल में शीतल पेय के विक्रय में गिरावट
    मार्च से शहर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी दौरान लॉकडाउन भी हुआ था। मार्च से जुलाई तक शीतल पेय पदार्थों का सीजन रहता है। जुलाई तक बाजार में इनकी खासी मांग रहती है। चिराग शीतल पेय कंपनी का मैनेजर था। उसका पैकेज भी अच्छा खासा था। ऐसे में चिराग को भी टारगेट का प्रेशर होगा। चिराग की मौत का जो भी कारण हो इस पर से पर्दा उठना चाहिए। तेजाजी नगर टीआई आरएन भदौरिया कह रहे हैं कि इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी।

     

    Share:

    हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्‍स 178 अंक उछला

    Fri Jul 17 , 2020
    नई दिल्‍ली। हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। करोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 178.11 अंक और 0.49 फीसदी उछलकर 36,649.79 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.80 अंक और 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 10,809.75 के स्‍तर पर ट्रेंड करते दिखे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved