भोपाल। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ट्रेवल्स संचालक ने कोहेफि जा थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन विधवा महिलाओं को व्यवसाय में मुनाफ ा देने का लालच देकर 62 लाख रुपए ठग लिए हैं। जालसाज दंपति रहबर ट्रेवल्स नाम से मिनी बसों का संचालन करने के साथ पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री करता है। इसी कारोबार में इनवेस्टमेंट के नाम पर वारदात को अंजाम दिया गया है। कोहेफि जा पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोहेफि जा थाने के एएसआई रामप्रकाश सिंह ने बताया कि राशिद उल्ला नूर महल रफ ीकिया स्कूल के पास कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है। वह रहबर ट्रेवल्स के नाम से मिनी बसों का संचालन करता है। वह कोहेफि जा स्थित बीडीए कॉलोनी निवासी नसरीन फ ारुकी, औरंग बानो और मेहनाज खान का परिचित है। नसरीन फ ारुखी और औरंग बानो सरकारी शिक्षिका हैं। जबकि मेहनाज खान गृहणी हैं।
तीनों के मकान कोहेफि जा में आसपास ही हैं। कुछ साल पहले नसरीन बानो के पति की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। पति के क्लेम के रूप में उन्हें 42 लाख रुपए मिले थे। वहीं औरंग बानो और मेहनाज खान भी विधवा हैं। 2017 में जालसाज राशिद उल्ला और उसकी पत्नी नीलोफ र राशिद ने नसरीन फ ारुकी से दोस्ती बढ़ाई और कहा कि आप मेरे टै्रवल्स के व्यवसाय में पैसे लगाओ। मैं पुरानी गाडिय़ों को खरीदने और बेचने का कार्य भी करने लगा हूं। हर एक लाख रुपए निवेश पर तीन हजार रुपए माह का मुनाफा देने का वादा किया गया था। विधवा शिक्षिका को मुनाफे का लालच देकर जालसाज दंपति ने 42 लाख रुपए पति के क्लेम में मिले ठग लिए। इसके बाद उन्होंने विधवा शिक्षिका औरंगबानो से 11.60 लाख और मेहनाज खान से 9.15 लाख रुपए भी इसी तरह व्यवसाय में मुनाफे का लालच देकर ठग लिए।
दो साल पहले तक लेता रहा रकम
जालसाज दंपति नवंबर 2017 से जनवरी 2020 तक अलग-अलग किश्तों में पैसे लिए हैं। अपना विश्वास जमाने के लिए शुरुआती कुछ महीने आरोपी दंपति ने महिलाओं को मुनाफे के कुछ हजार रुपए दिए भी हैं। लेकिन 2020 में जैसे ही कोरोना का प्रकोप भोपाल में आया, पैसे देने बंद कर दिए। इतना ही नहीं कई महीने से तक वह व्यवसाय ठप होने का झांसा देकर पैसे नहीं दिए। इसके बाद महिलाओं ने अपने पैसे मांगना शुरू कर दिया तो वह लौटाने से आनाकानी करने लगा। कुछ माह पहले तीनों महिलाओं ने वरिष्ठ अधिकारियों को ठगी की शिकायत संबंधी आवेदन दिया था। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फि लहाल जालसाज दंपति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved