img-fluid

‘देश का नाम रोशन करना है’, विश्व कप फाइनल से पहले Neeraj Chopra ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

January 29, 2023

नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team U-19) का आज यानी 29 जनवरी को महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से सामना है। बता दें कि हरियाणा की शेफाली वर्मा (Shafali Varma) 28 जनवरी को 19 वर्ष की हो गई और वह अपने जन्मदिन के तौफे के बदले विश्व कप की ट्रॉफी जीतना चाहती हैं।

इस खिताबी मुकाबले से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड टीम (IND W vs ENG W U-19 WC Final) के बीच आज यानी 29 जनवरी को अंडर 19 टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी और देश का नाम रोशन करने का पूरा प्रयास करेंगी। फाइनल मैच से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला टीम से मुलाकात की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।


इस वीडियो में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों को काफी मोटिवेट करते नजर आ रहे है। इस दौरान नीरज ने कहा कि सभी अपना 100 प्रतिशत देना और हमेशा यह याद रखना कि हमने इस खेल की शुरूआत क्यों की थी और अपने परिवार वालों और देश का नाम और रोशन करना।

उन्होंने आगे कहा, ”बिना किसी प्रेशर के खेलना, क्योंकि अभी प्रेशर लोगों को तो आगे तक यहीं चीजें आपको आगे जाकर याद आएगी। जैसे अभी तक मजे से खेल रहे हो, ठीक वैसे ही खेलना। आपके कोचिंग स्टॉफ आपको बहुत सपोर्ट कर रहे है। मैंने भी जब स्टर्टिंग से खेलना शुरू किया था यहीं माइंड सेट तैयार किया था। हम सभी नॉर्मल फैमिली से बिलोंग करते है, गांव से निकले फिर बाहर गए। मुझे लगता है आप सभी के पास मौका है कि अपने फैमिली और देश को गर्व दिलाने का। कितना भी मेहनत करना पड़े कभी हार मत मारना। सबसे बड़ा मोटिवेशन यह है कि हमारा देश कितना बड़ा है, इतने लोगों में से आप लोगों को मौका मिला है। आप बस यह याद रखना हमने क्यों शुरू किया था, अपना बैकग्राउंड हमेशा याद रखना”

Share:

एटीएस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा पेपर लीक मामले में

Sun Jan 29 , 2023
गांधीनगर । आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा पेपर लीक मामले में (In Gujarat Junior Clerk Exam Paper Leak Case) कथित संलिप्तता के लिए (For Alleged Involvement) 15 संदिग्धों को (15 Suspects) हिरासत में लिया (Takes into Custody) । सूत्रों ने कहा कि कुछ संदिग्ध वडोदरा के हैं, और मुख्य साजिशकर्ता या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved