• img-fluid

    देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर, 2021 में 0.4 फीसदी बढ़ा

  • February 12, 2022

    नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (fronts of economy) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश का औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) दिसंबर 2021 में 0.4 फीसदी बढ़ा (grew 0.4 percent) है। एक साल पहले दिसंबर, 2020 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि दर 2.2 फीसदी रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


    राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने जारी बयान में कहा कि आईआईपी के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 0.1 फीसदी गिरा है, लेकिन खनन क्षेत्र का उत्पादन 2.6 फीसदी बढ़ गया है। वहीं, बिजली के उत्पादन में 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

    एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में आईआईपी 15.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान यह 13.3 फीसदी बढ़ा था।

    उल्लेखनीय है कि औद्योगिक उत्पादन पर कोरोना महामारी एवं उसकी रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था, जिससे मार्च 2020 में औद्योगिक उत्पादन 18.7 फीसदी गिरा था। इसके साथ ही देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ की वजह से अप्रैल, 2020 में देश के औद्योगिक उत्पादन में 57.3 फीसदी तक की गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 631.953 अरब डॉलर पर

    Sat Feb 12 , 2022
    नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर अच्छी खबर (good news) है। लगातार दो हफ्ते की गिरावट के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में बढ़ोतरी (Increase) दर्ज हुई है। बीते 04 फरवरी, 2022 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर (increased by $2.198 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved