img-fluid

देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 4.2 फीसदी की दर से बढ़ा

June 13, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) (Index of Industrial Production (IIP)) इस साल अप्रैल महीने में 4.2 फीसदी की दर से बढ़ा (increased rate 4.2 percent) है। एक साल पहले अप्रैल 2022 की समान अवधि में आईआईपी 6.7 फीसदी बढ़ा था।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अप्रैल में देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 4.2 फीसदी की दर से बढ़ा है। पिछले महीने मार्च में आईआईपी 1.1 फीसदी की दर से बढ़ा था। हालांकि, मार्च का आंकड़ा संसोधित होकर अब 1.7 फीसदी हो गया है।


एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 4.9 फीसदी रहा है। खनन क्षेत्र का उत्पादन 5.1 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

गौरतलब है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक से औद्योगिक क्षेत्र में किसी खास अवधि के दौरान उत्पादन की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती है।

Share:

सरकार ने गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण के लिए लागू किया स्टॉक लिमिट

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार (government) ने गेहूं (wheat) की बढ़ती कीमतों (rising prices) पर लगाम लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से गेहूं पर भंडारण सीमा (Storage limit on wheat) (स्टॉक लिमिट) लागू कर दी है। सरकार ने 15 वर्ष में पहली बार गेहूं पर स्टॉक लिमिट लागू किया है, जो मार्च, 2024 तक लागू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved