नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर अच्छी खबर (good news) है। लगातार दो हफ्ते की गिरावट के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में बढ़ोतरी (Increase) दर्ज हुई है। बीते 04 फरवरी, 2022 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.198 अरब डॉलर बढ़कर 631.953 अरब डॉलर (increased by $2.198 billion to $631.953 billion) पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक 28 जनवरी को समाप्त पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया था। हालांकि, विदेशी मुद्रा भंडार 3 सितंबर, 2021 को समाप्त हफ्ते में बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में बढ़ोतरी के कारण आई है।
आंकड़ों के मुताबिक 04 फरवरी को समाप्त हफ्ते में एफसीए 2.251 अरब डॉलर बढ़कर 568.329 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही आलोच्य सप्ताह में सोने का भंडार 21 लाख डॉलर घटकर 39.283 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.108 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved