नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर अच्छी खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country’s foreign exchange reserves) 16 जून को समाप्त हफ्ते में 2.35 अरब डॉलर (increased by $ 2.35 billion) बढ़कर 596.098 अरब डॉलर ($ 596.098 billion) पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
आरबीआई के मुताबिक 16 जून को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 596.098 अरब डॉलर हो गया है। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.318 अरब डॉलर घटकर 593.749 अरब डॉलर रह गया था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 2.578 अरब डॉलर बढ़कर 527.651 अरब डॉलर हो गईं। हालांकि, स्वर्ण भंडार का मूल्य 32.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.049 अरब डॉलर रह गया।
आरबीआई के मुताबिक इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार 6.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.249 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास रखा हुआ देश का मुद्रा भंडार 3.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.149 अरब डॉलर हो गया। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved