• img-fluid

    देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर रह गया 616.895 अरब डॉलर

  • August 28, 2021

    – इस दौरान स्वर्ण भंडार बढ़कर 37.249 अरब डॉलर के स्तर पर

    नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves ) 20 अगस्त को (समाप्त हफ्ते में) 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी। आरबीआई ने बताया कि इस गिरावट की वजह से विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में आई कमी है।

    विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते यह गिरावट आई है। इससे पहले, 13 अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर रह गया था। हालांकि, 6 अगस्त 2021 को बीते हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 621.464 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।


    आरबीआई के सप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा संपत्तियों (एफसीए) में कमी है, जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है। इस दौरान एफसीए 3.365 अरब डॉलर घटकर 573.009 अरब डॉलर रह गया। दरअसल डॉलर के लिहाज से बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

    रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार 91.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.249 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास मौजूद विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 30 लाख डॉलर घटकर 1.541 अरब डॉलर रह गया। जबकि आलोच्य सप्ताह के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.096 अरब डॉलर रह गया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: कोरोना के 16 नये मामले, 10 स्वस्थ हुए, लगातार पांचवें दिन कोई मौत नहीं

    Sat Aug 28 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले (16 new cases) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved