• img-fluid

    देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.774 अरब डॉलर की गिरावट, 595.954 अरब डॉलर पर आया

  • May 14, 2022

    नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में गिरावट का सिलसिला जारी है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 मई को समाप्त हफ्ते में 1.774 अरब डॉलर घटकर (down $1.774 billion) 595.954 अरब डॉलर (595.954 billion dollars) रह गया। इससे पहले 29 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 2.695 अरब डॉलर घटकर 597.728 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।


    आरबीआई के मुताबिक मार्च 2022 तक 6 महीनों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 28.05 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) घटने की वजह से आई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान एफसीए 1.968 अरब डॉलर घटकर 530.855 अरब डॉलर रह गया।

    आरबीआई के मुताबिक आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य 13.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 41.739 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.370 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.99 अरब डॉलर रह गया।

    उल्लेखनीय है कि ऐसे समय में जब विदेशी निवेशकों के धन निकासी की वजह से भारतीय मुद्रा रुपया दबाव में है, रिजर्व बैंक रुपये के बचाव के लिए सभी बाजारों में कथित तौर पर दखल दे रहा है। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं को शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में मिले कोरोना के 35 नये मामले, 18 दिन से कोई मौत नहीं

    Sat May 14 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 35 नये मामले (35 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 33 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 867 हो गई है। राहत की बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved