img-fluid

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर पर

September 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में एक बार फिर गिरावट (Declined) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country foreign exchange reserves) आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में 4.99 अरब डॉलर (Decreased by $ 4.99 billion) घटकर 593.90 अरब डॉलर ($ 593.90 billion) रह गया है। पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर बढ़कर 598.89 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।


आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर बढ़कर 598.89 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 4.26 अरब डॉलर घटकर 526.43 अरब डॉलर रह गईं।

आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण भंडार का मूल्य 55.4 करोड़ डॉलर घटकर 44.38 अरब डॉलर रहा। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 13.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.06 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 3.9 करोड़ डॉलर घटकर 5.03 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर दी जाएगी राहत राशिः सीएम शिवराज

Sat Sep 16 , 2023
– मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कमिश्नर्स-कलेक्टर्स को किया संबोधित भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग अच्छी वर्षा (raining well) हो रही है। वर्षा की कमी समाप्ति की ओर है। महाकाल भगवान (Mahakal Lord) को अच्छी वर्षा के लिए मैं प्रणाम करता हूँ। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved