• img-fluid

    देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर रह गया 638.646 अरब डॉलर

  • October 02, 2021

    – पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में 99.7 करोड़ डॉलर की गिरावट

    नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा (foreign exchange) के र्मोचे पर अच्छी खबर नहीं है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves ) 24 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 99.7 करोड़ डॉलर घटकर 638.646 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी।

    गौरतलब है कि इससे पहले 17 सितंबर को समाप्त हफ्ते में भी विदेशी मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.642 अरब डॉलर रह गया था। लेकिन, इससे पूर्व 3 सितंबर, 2021 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।


    आरबीआई के सप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई गिरावट की वजह से हुई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिजर्व के मुताबिक आलोच्य हफ्ते देश की एफसीए 1.255 अरब डॉलर घटकर 576.731 अरब डॉलर रह गई।

    इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण आरक्षित भंडार 32.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.43 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.5 करोड़ डॉलर घटकर 19.379 अरब डॉलर रह गया। वहीं, आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार भी 1.3 करोड़ डॉलर घटकर 5.106 अरब डॉलर रह गया।

    उल्लेखनीय है कि डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। यही वजह है कि इनमें कमी और बढ़ोतरी से विदेशी मुद्रा भंडार घटता और बढ़ता रहता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    PM Modi ने भारत को बताया अवसरों की भूमि, दुनिया को निवेश के लिए किया आमंत्रित

    Sat Oct 2 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से ‘दुबई एक्सपो 2020’ (‘Dubai Expo 2020’) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैश्विक नेताओं को भारत में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अवसरों की भूमि है। यहां कला, वाणिज्य, उद्योग और शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved