img-fluid

देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 590.588 अरब डॉलर पर पहुंचा

June 25, 2022

-विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ्ते 5.87 अरब डॉलर की गिरावट

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (fronts of economy) पर झटका देने वाली खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट (third week down) दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त हफ्ते में 5.87 अरब डॉलर घटकर ($590.588 billion down) 590.588 अरब डॉलर ($5.87 billion) रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।


आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त हफ्ते में 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया था, जबकि 3 जून को यह 30.6 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार घटने की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में आई गिरावट है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम घटक होता है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार में गिरावट आने से भी विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 5.362 अरब डॉलर घटकर 526.882 अरब डॉलर रह गई।

आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 25.8 करोड़ डॉलर घटकर 40.584 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 23.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.155 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.968 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में उनके मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में मिले कोरोना के 95 नये मामले, 70 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Sat Jun 25 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 95 नये मामले (95 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 70 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 899 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved