• img-fluid

    देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन है Habibganj Railway Station, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

  • November 13, 2021

    भोपाल। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज (Habibganj Railway Station) का आगामी 15 नवंबर को उद्घाटन करेंगे। इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह स्टेशन तीन मायनों में देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन है। यह 5 स्टार जीईएम रेंटिंग (5 star gem rating) वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है। पूरा स्टेशन सोलर एनर्जी से जगमग होगा। साथ ही ये देश का पहला ग्रीन स्टेशन भी है। यह देश का पहला रेलवे स्टेशन है जो एनएफपीए (राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा अधिनियम) का अनुपालन कर रहा है।

    आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भी स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं. नो स्मोकिंग जोन में धुआं उठने पर तत्काल स्प्रिंकलर एक्टिव हो जाएगा और आग पर काबू पा लिया जाएगा. स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही को लेकर भी इस तरीके से व्यवस्थाएं की गई हैं कि 4 मिनट के अंदर पूरा स्टेशन खाली हो सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।


    यात्रियों के लिए खान पान का भी बेहतर इंतजाम है। स्टेशन के एयर कॉनकोर से लेकर पहले फ्लोर पर फूड की व्यवस्था की गई है। एयर कॉनकोर में लोग भोपाली चाय के साथ फ़ूड का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

    लाइटिंग यहां की सबसे खास है। बिजली की खपत को कम करने के लिए स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दिन में लाइट की जरूरत ही नहीं है। यहां ऐसी सोलर लाइट लगाई गई हैं जिन पर मौसम का प्रभाव नहीं पड़ेगा। बारिश और तेज हवाएं इसका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगी।

    स्टेशन के अंदर दाखिल होने वाली गाड़ी के नंबर से लेकर आने जाने वाले सवारियों पर भी नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह से लिफ्ट या फिर एस्केलेटर के खराब होने पर तत्काल सूचना मिलेगी।

    स्टेशन पर यत्रियों के बैठने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। बड़े वेटिंग एरिया में 700 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर करीब 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस तरह स्टेशन पर करीब 1100 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है।

    हबीबगंज रेलवे स्टेशन में वीआईपी लाउंज भी तैयार हुआ है. कोई भी वीआईपी यहां पर बैठकर मीटिंग भी कर सकता है और ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी लेने के साथ मनोरंजन का आनंद भी ले सकता है।

    Share:

    ABP C-Voter सर्वे: उत्‍तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर आएगी भाजपा सरकार

    Sat Nov 13 , 2021
    नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly elections to be held in five states) से पहले एक सर्वे आया है. ABP C-Voter के इस सर्वे (ABP C-Voter Survey) में यूपी(Uttar Pradesh), पंजाब(Punjab), उत्तराखंड(Uttarakhand), गोवा (Goa)और मणिपुर (Manipur) में किसकी सरकार बनने के आसार हैं यह बताया गया है. सर्वे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved