• img-fluid

    सीडीएल कसौली परीक्षण के पहले चरण में पास हुई देश की पहली कोरोना टैबलेट, अब होगा क्लीनिकल ट्रायल

  • July 06, 2022

    नई दिल्‍ली। देश की पहली कोरोना टैबलेट (Corona Tablet) पहले चरण के परीक्षण (testing) में खरी उतरी है। सेंट्रल ड्रग्स लैब (सीडीएल) कसौली ने परीक्षण में टैबलेट की गुणवत्ता और क्षमता को जांचा। इसमें वीएक्सए-जीओवी 2 एंटरिक कोटेड टैबलेट ने पहले चरण को सफलतापूर्वक (successfully) पार कर लिया है। अब इसके क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। इस टैबलेट को बंगलूरू(Bangalore) की सिनजिन कंपनी ने अमेरिका से आयात किया है। कंपनी ने इस साल के अंत तक दवा को बाजार में उतारने का दावा किया है। बताया जा रहा है यदि सभी ट्रायल सफल हुए तो यह टैबलेट खाते ही कोरोना रोगी पर असर दिखना शुरू हो जाएगा और वह कुछ दिनों में स्वस्थ (Healthy) हो जाएगा।



    इसके बाजार में आने के बाद कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने से भी छुटकारा मिलेगा और शरीर में एंटीबॉडी जल्द बनेंगी। सीडीएल कसौली में टैबलेट की गुणवत्ता और क्षमता को जांचा गया है। हालांकि, बाजार में उतारने से पहले कोरोना टैबलेट को परीक्षण के दो और चरणों से गुजरना होगा। इसी के साथ वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल भी होंगे। इसकी रिपोर्ट कंपनी को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को देनी होगी। सीडीएल कसौली में टैबलेट का परीक्षण मई में शुरू हुआ था। अगर यह हर पैमाने पर खरी उतरती है तो यह देश की पहली कोरोना टैबलेट होगी। सीडीएल कसौली की वेबसाइट पर इसकी पुष्टि हुई है।

    10 अगस्त से शुरू होगा दूसरा परीक्षण
    पहला चरण पार करने के बाद दूसरा परीक्षण 10 अगस्त से शुरू होगा। इसके लिए कंपनी की ओर से प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यही नहीं, कंपनी इसके ट्रायल बैच फिर सीडीएल कसौली में परीक्षण के लिए भेजेगी।

    इन टीकों को मिल चुकी मंजूरी
    भारत में अब तक कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी, मोडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन, जायकॉव डी, कोर्बेवैक्स, कोवोवैक्स, स्पुतनिक लाइट समेत अन्य कोरोना वैक्सीन को डीसीजीआई मंजूरी दे चुकी है।

    Share:

    केरल सरकार के मंत्री ने दिया संविधान को लेकर विवादित बयान, विपक्ष ने की बर्खास्त करने की मांग

    Wed Jul 6 , 2022
    नई दिल्‍ली । केरल सरकार (Kerala government) में मंत्री और CPI(M) नेता साजी चेरियन (Saji Cherian) ने भारत के संविधान (constitution of india) को लेकर एक विवादित बयान (controversial statement) दिया है. उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा है कि संविधान लोकतंत्र और सेकुलरिज्म जैसी बेवकूफी वाली बात करता है. मलायलम में उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved