नई दिल्ली। भारत के निर्यात में लगातार तेजी देखी जा रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत का वस्तु व्यापार जनवरी 2022 में 23.69 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2021 के 27.54 बिलियन डॉलर की तुलना में 34.06 बिलियन डॉलर हो गया। जनवरी 2020 के 25.85 बिलियन डॉलर की तुलना में इसने 31.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई।
अप्रैल-दिसंबर’21 के दौरान भारत का अनानास का निर्यात लगभग 100 फीसदी बढ़कर 3.26 मिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जबकि अप्रैल-दिसंबर’13 के दौरान यह 1.63 मिलियन अमरीकी डॉलर था। इसके प्रमुख निर्यात गंतव्य संयुक्त अरब अमीरात (32.2 फीसदी), नेपाल (22.7 फीसदी), कतर (16.6 फीसदी), मालदीव (13.2 फीसदी) और संयुक्त राज्य अमेरिका (7.1 फीसदी) रहे।
इसके साथ ही भारत के शलोट के निर्यात में 2013 के बाद से 487 फीसदी की वृद्धि देखी गई है, जो अप्रैल-दिसंबर’13 में 2 मिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़कर अप्रैल-दिसंबर’21 में 11.6 मिलियन अमरीकी डॉलर हो गई है। इसके प्रमुख निर्यात गंतव्य श्रीलंका (35.9 फीसदी), मलेशिया (29.4 फीसदी), थाईलैंड (12 फीसदी), संयुक्त अरब अमीरात (7.5 फीसदी) और सिंगापुर (5.8 फीसदी) रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved