• img-fluid

    देश का निर्यात जुलाई में 16 फीसदी घटकर 32.25 अरब डॉलर पर पहुंचा

  • August 15, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक स्तर पर मांग में नरमी (Slowdown global demand) तथा पेट्रोलियम, रत्न एवं आभूषण तथा अन्य क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन से निर्यात में गिरावट (decline in exports) आई है। देश का निर्यात (country’s exports) जुलाई में 15.88 फीसदी (Decreased by 15.88 percent) घटकर 32.25 अरब डॉलर ($ 32.25 billion) रहा। एक साल पहले इसी अवधि में निर्यात 38.34 अरब डॉलर रहा था।

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का निर्यात जुलाई में 15.88 फीसदी घटकर 32.25 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात भी 17 फीसदी घटकर 52.92 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले वर्ष के जुलाई महीने में 63.77 अरब डॉलर था। आयात में कमी आने से व्यापार घाटा कम होकर 20.67 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 25.43 अरब डॉलर था।


    आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों अप्रैल-जुलाई के दौरान निर्यात 14.5 फीसदी घटकर 136.22 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान आयात 13.79 फीसदी घटकर 213.2 अरब डॉलर रहा। सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 2.7 फीसदी बढ़कर 13.2 अरब डॉलर रहा है, जो बीते वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जुलाई में 12.86 अरब डॉलर था। इस दौरान तेल आयात 23.4 फीसदी घटकर 55 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71.74 अरब डॉलर था।

    वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक चुनौतियां बनी हुई हैं। अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों समेत कई देशों के निर्यात और आयात में कमी आई है। इन दोनों क्षेत्रों से आयात लगातार कम हो रहा है। बर्थवाल ने उम्मीद जताई कि देश का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 776 अरब डॉलर के मुकाबले अधिक होगा।

    Share:

    भारत-ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित एफटीए वार्ता में लंबित मुद्दों पर होगी चर्चा

    Tue Aug 15 , 2023
    – एफटीए पर इस महीने प्रस्तावित बैठक में लंबित मुद्दे को सुलझाने पर बातचीत नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और ब्रिटेन (India and UK) के बीच जारी प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement – FTA) की बातचीत में ‘बड़ी’ प्रगति हुई है। दोनों देशों के बीच इस महीने होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों (high […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved