देश व्‍यापार

देश का कोयला उत्पादन जून में 14 फीसदी बढ़कर 8.46 करोड़ टन पर पहुंचा

नई दिल्ली (New Delhi)। देश का कोयला उत्पादन (Country coal production) पिछले वर्ष की तुलना में जून 2024 में उल्लेखनीय वृद्धि (significant increase) हुई है। इस साल जून में कोयला का उत्पादन (Coal production) 14.49 फीसदी (Increase by 14.49 percent) बढ़कर 84.63 मीट्रिक टन (84.63 metric tons) पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में 73.92 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ था।


कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जून में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 63.10 मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन किया है, जो सालाना आधार पर 8.87 फीसदी अधिक है। पिछले साल सामान अवधि में सीआईएल ने 57.96 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया था। इसके अलावा जून में कैप्टिव और अन्य द्वारा कोयला उत्पादन 16.03 मीट्रिक टन रहा, जो पिछले साल की सामान अवधि में 10.31 मीट्रिक टन की तुलना में 55.49 फीसदी की वृद्धि है।

मंत्रालय के मुताबिक जून में भारत का कोयला उठाव 85.76 मीट्रिक टन था, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 77.86 मीट्रिक टन की तुलना में 10.15 फीसदी अधिक है। इसके अलावा 30 जून, 2024 तक कोयला कंपनियों के पास मौजूद कोयले का भंडार बढ़कर 95.02 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। कोयला भंडार में यह उछाल 41.68 फीसदी की प्रभावशाली वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है। कोयला मंत्रालय के मुताबिक ताप बिजली संयंत्रों (टीपीपी) में कोयले का भंडार भी बढ़कर 4.67 करोड़ टन हो गया है, जो सालाना आधार पर 30.15 फीसदी अधिक है।

Share:

Next Post

स्पाइसजेट की सभी उड़ानें 14 जुलाई तक टर्मिनल 3 से होंगी संचालित

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। स्पाइस जेट एयरलाइंस (Spice Jet Airlines) ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी (Advisory for travelers.) जारी की है। स्पाइसजेट की सभी उड़ानें (All SpiceJet flights) 14 जुलाई, 2024 तक दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल-3 (terminal 3) से संचालित होंगी। स्पाइस जेट ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी ट्रैवल एडवाइजरी […]