img-fluid

देश में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 120.7 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ

January 04, 2023

– इस्मा का चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 365 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान

नई दिल्ली (new Delhi)। देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (Sugar Marketing Year 2022-23) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान चीनी का उत्पादन (sugar production) 3.69 फीसदी (3.69 percent increase) बढ़कर 120.7 लाख टन (120.7 lakh tonnes) पर पहुंच गया है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अवधि में 116.4 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। विश्व के प्रमुख चीनी उत्पादक देशों में भारत एक है।


भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 120.7 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अविध में 116.4 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह चीनी के उत्पादन में 3.69 फीसदी यानी 4 लाख टन की बढ़ोतरी हुई है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

उद्योग संगठन इस्मा के मुताबिक पिछले वर्ष के 500 मिलों के मुकाबले इस वर्ष उक्त अवधि में लगभग 509 चीनी मिलें पेराई कर रही थीं। इस्मा ने चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 365 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के 358 लाख टन की तुलना में दो फीसदी ज्यादा है।

इस्मा के मुताबिक चीनी विपणन वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन एक साल पहले के 30.9 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि महाराष्ट्र में यह मामूली बढ़कर 46.8 लाख टन हो गया, जबकि एक साल पहले इस समय तक 45.8 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इसी तरह कर्नाटक में चीनी का उत्पादन पहले के 26.1 लाख टन की तुलना में थोड़ा बढ़कर 26.7 लाख टन हो गया।

उद्योग संगठन के मुताबिक चालू चीनी विपणन वर्ष के अक्टूबर-दिसंबर के दौरान चीनी का उत्पादन गुजरात में 3.8 लाख टन, तमिलनाडु में 2.6 लाख टन और अन्य राज्यों में 9.9 लाख टन तक पहुंच गया है। भारत चीनी का बड़ा उत्पादक होने के साथ-साथ इसका बड़ा उपभोक्ता भी है। ऐसे में चीनी का उत्पादन बेहतर रहने से आपूर्ति में कोई कमी नहीं आएगी और दाम भी नहीं बढ़ोंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

देश का कोयला उत्पादन अप्रैल-दिसंबर में 16 फीसदी बढ़कर 60.8 करोड़ टन पर

Wed Jan 4 , 2023
नई दिल्ली (new Delhi)। देश का कोयला उत्पादन (coal production) वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 16.39 फीसदी (16.39 percent increase) बढ़कर 60 करोड़ 79.7 लाख टन (60 crore 79.7 lakh tonnes) पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में देश का कोयला उत्पादन 52 करोड़ 23.4 लाख टन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved