नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22 लाख स्किल्ड ड्राइवरों की कमी है। यह जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में दी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अच्छी ट्रेनिंग की कमी के चलते कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। खबर के मुताबिक, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र ने ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है।
गडकरी ने कहा कि इससे 60 लाख से अधिक रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से क्लस्टर दृष्टिकोण सहित ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र और ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए उपयुक्त प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया है। गडकरी ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगभग 1.8 लाख लोग मरते हैं और उनमें से कई अनट्रेंड ड्राइवरों की वजह से मरते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved