भोपाल: अखंड भारत (United India) वाले बयानों पर बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने मंगलवार को दो टूक जवाब दिया. अखंड भारत को लेकर पाकिस्तान की आपत्ति (Pakistan’s objection) पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी देश का बंटवारा हुए 76 साल हो चुके हैं. उन्हें रामराज की कल्पना नहीं है. शायद इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जोशी ने यह जवाब मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अखंड भारत वाले बयान पर पाकिस्तान की ओर से आई आपत्ति के बाद दिया.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की निंदा करता है. उन्होंने आगे लिखा कि भारत के दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों का कहना है कि राम मंदिर निर्माण अखंड भारत की ओर बढ़ाया गया पहला कदम है. इधर, पाकिस्तान की आपत्ति पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पाकिस्तान लाख आपत्ति जताए लेकिन विस्थापित शरणार्थियों के आने के पहले अखंड भारत ही था. अखंड भारत के हिस्से को लेकर आज भी पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा हमारे राष्ट्रगान में है. पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा तो हटा नहीं सकते हैं.
इसके अलावा केंद्रीय खनिज मंत्री ने कहा कि खनन में आपार सभांवना है. 35 ऑफशोर मिनरल्स की जियोलॉजिकल रिपोर्ट को राज्यों को और 27 जीएसआई रिपोर्ट को राज्यों को सबमिट किया है. 26 क्रिटिकल मिनरल है. क्रिटिकल मिनरल देश में सुरक्षित करने की दिशा में ये रिपोर्ट बेहद अहम है. इन रिपोर्ट के आधार पर राज्यों को काम करना शुरु करना चाहिए.
केंद्रीय खनिज मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जोर देते हुए कहा कि खनिजों से अर्थव्यवस्था को सहयोग मिलता है. क्रिटिकल मिनरल्स की नीलामी केंद्र सरकार ही करेगी. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में उपयोग होने वाले लिथियम आयन के खनन पर जोशी ने कहा कि अर्जेंटीना के साथ भारत से 5 खदानों के लिए एएमयू साइन किया गया है. वहां अगर हमें लिथियम मिलता है, तो वहां से खनन करके उसे भारत लाएंगे. 15 हजार एकड़ भूमि पर खनन करने का अधिकार हमें मिला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved