• img-fluid

    देश को कोरोना से मिली थोड़ी राहत, रुस से स्पूतनिक- वी की दूसरी खेप पहुंची हैदराबाद

  • May 16, 2021

    नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर (Second Wave) अब थोड़ी थमने लगी है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिली है, जिससे जनता के साथ साथ सरकारों ने भी राहत की सांस ली है. बीच में कोविड (Covid) की रफ्तार के चलते हालात बुरी तरह बिगड़ गए थे. जहां एक दिन में नए मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच चुकी थी तो बड़ी संख्या में मरीजों की मौतें भी हुईं. आलम यह था कि श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची थी और अस्पतालों में मरीजों को बेड्स नहीं मिल पाए. इतना ही नहीं, कोरोना मरीजों की बड़ी तादाद के चलते दवाई से लेकर ऑक्सीजन की भारी कमी पड़ गई. फिलहाल कोरोना के नए मरीजों के आंकड़े में गिरावट के बाद हालात सुधरते नजर आ रहे हैं.

    पश्चिम बंगाल में 30 मई तक लॉकडाउन लागू

    पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज से 30 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा, लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की अनुमति है. तस्वीरें बीरभूम जिले से सामने आई हैं.

    रूस से स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

    कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. अब विदेश से भी वैक्सीन मंगाई जा रही है. इसी कड़ी में आज रूस (Russia) से स्पूतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V vaccine) की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची है.

    हरियाणा में खुलेंगे दो कोविड अस्पताल

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पानीपत और हिसार कस्बों में 500-500 बेड्स की क्षमता वाले दो कोविड अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे.

    पश्चिम बंगाल में आज से पूर्ण लॉकडाउन

    पश्चिम बंगाल में आज से पूर्ण लॉकडाउन लग गया है, जो अगले 15 दिन तक लागू रहेगा. कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए ममता बनर्जी सरकार ने शनिवार को राज्य में अगले 15 दिनों के लिए आज से पूर्ण-लॉकडाउन मानदंड लागू करने का फैसला किया, जिसमें केवल आपात स्थिति के लिए लोगों और वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है.


    यूपी में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

    उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की लहर को रोकने में कोरोना कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. जिसे देखते हुए सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू को अब सोमवार 24 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है. इस दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी. मुख्यमंत्री ने यह निर्णय सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में लिया.

    अगर शनिवार को आए कोरोना के नए मामलों की बात करें तो भारत में  भारत में कोविड के 3,26,098 नए मामले दर्ज किए  गए और 3,890 लोगों की मौत हुई. बुधवार को, भारत में कोरोना से 4,205 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 7 मई को देश में अब तक के सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक 36,73,802 सक्रिय मामलों और 2,66,207 मौतों के साथ कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 2,43,72,907 है.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,53,299 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, अबतक 2,04,32,898 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,04,57,579 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 11,03,625 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

    कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का अभियान भी जारी है, 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है, मगर वैक्सीन की कमी के चलते यह अभियान गति नहीं पकड़ पाया, वहीं लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत शनिवार को देश में कोविड-19 के टीके की कुल खुराक 18 करोड़ से अधिक हो गई है.

    Share:

    इंदौर: आक्‍सीजन लेवल बढ़ाने के लिए एक शख्स ने पेड़ पर ही जमाया डेरा

    Sun May 16 , 2021
    इंदौर। कोरोना वायरस (Corona virus) से जहां पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ हुआ है तो वहीं इससे निपटने के लिए लोग कई तरह के जतन भी अपना रहे हैं, हालांकि देश में अब आक्‍सीन की कमी नहीं है, फिर भी लोग इससे निपटने के लिए जुगाड़ का आइडिया तो अपना ही रही है। हाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved