• img-fluid

    देश बना 50 साल में सबसे शांतिपूर्ण, दंगों की संख्या में बड़ी गिरावट, देखें रिपोर्ट

  • June 15, 2023

    नई दिल्ली: भारत (India) पिछले 50 सालों के मुकाबले 2013 से सबसे शांतिपूर्ण दौर से गुजर रहा है. बीते कुछ सालों में देशभर में होने वाले दंगों की संख्या में भारी कमी (decrease in the number of riots) आई है. भारत में साल 2013 के बाद दंगों की संख्या तेजी से कम हुई है. इस बात का खुलासा हाल ही में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी किए आंकड़ों में हुआ है.

    NCRB के एक हालिया विश्लेषण के अनुसार, देश में दंगों की दर पिछले 50 वर्षों में सबसे कम है. एनसीआरबी का ग्राफ दंगों में लगातार गिरावट दिखाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) की सदस्य प्रोफेसर शमिका रवि ने हाल में एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा- 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से देश में दंगों में तेजी से गिरावट आई है. 2021 में दंगों के मामले अब तक सबसे कम हैं.

     


    एनसीआरबी की ओर से किए गए हालिया विश्लेषण ग्राफ से पता चलता है कि 1980 के दशक के दौरान दंगे की शिकायत और हिंसा के मामले सबसे ज्यादा थे. फिर 1990 के दशक के आखिर में इसमें भारी गिरावट आई. यह दौर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का पहला कार्यकाल था. ग्राफ के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान दंगों और हिंसा के मामले में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान दंगों की शिकायतों की संख्या सबसे कम हो गई.

    प्रोफेसर शमिका रवि ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारत में दंगों (हिंसा) में लगातार गिरावट आ रही है. देश 50 वर्षों में सबसे शांतिपूर्ण है. EAC सदस्य ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा- आंकड़े बताते है कि 1998 के बाद से भारत में दंगों के आंकड़े बहुत तेजी से गिर रहे हैं. सबसे ज्यादा दंगे 1981 में हुए थे. 2020 में दिल्ली के दंगों के दौरान हिंसा और दंगे का आखिरी बड़ा दौर देखा गया था, जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर खून-खराबा और गड़बड़ी देखी गई थी, जिसमें 53 लोगों के मारे जाने की खबर थी.

    Share:

    MP: गुस्साए युवक ने गैती मारकर लिए माता-पिता के प्राण

    Thu Jun 15 , 2023
    बालाघाट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में एक युवक ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। माता-पिता की गलती इतनी थी कि युवक को घर का सामान फेंकने से रोका था। गुस्से से आगबबूला बेटे ने उन पर गैती से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved