नई दिल्ली। भारत ने गेहूं के निर्यात (export of wheat) को प्रतिबंधित करने वाले अपने आदेश में ढील देते हुए निर्णय लिया है कि 13 मई या उससे पहले जिस देश के लिए गेहूं की खेप को रवाना कर दिया है उसे वापस नहीं बुलाया जाएगा और उनका निर्यात जारी रहेगा।
गौरतलब है कि कांडला बंदरगाह पर मिस्र के लिए 61 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं भेजा गया था, जो निर्यात पर लगे प्रतिबंध के बाद वहीं रखा गया था, लेकिन अब नए आदेश के बाद इसे मिस्र भेजा जाएगा। वहीं 13 मई से पहले जिन देशों को गेहूं आवंटित किया गया था उन्हें भी नहीं रोका जाएगा। गौरतलब है कि भारत में पिछले दिनों देश में बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए कहा गया था कि देश में गेहूं और आटे की कीमत बढ़ रही है। इसको देखते हुए गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। भारत के इस फैसले से दुनिया के कई देशों में गेहूं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई थी। कई देशों ने इस फैसले की कड़ी आलोचना भी की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved