• img-fluid

    रात ढाई बजे तक चली डेली कॉलेज चुनाव की मतगणना

  • December 14, 2020


    भाटिया के अलावा पारिख और लुल्ला भी चुनाव जीते… आपत्तियों के कारण दो घंटे विलंब से शुरू हुई गणना
    कोरोना संक्रमण के चलते थोड़ा मतदान प्रभावित हुआ, लेकिन ज्यादातर लोगों ने वोट दिए
    इन्दौर। रसूखदारों के डेली कॉलेज में बोर्ड ऑफ गवर्नर के चुनाव बड़ी कश्मकश के बाद सम्पन्न हुए। कल सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुई, उसके बाद कुछ आपत्तियों के चलते दो घंटे से अधिक समय तक मतगणना ही शुरू नहीं हो सकी और रात सवा 9 बजे शुरू हुई मतगणना रात ढाई बजे तक चलती रही, जिसमें न्यू डोनर्स कैटेगरी में हरपाल सिंह यानी मोनू भाटिया ने एकतरफा जीत हासिल की। उन्होंने टीम इम्पैक्ट के मानवीरसिंह बायस को 141 मतों से पराजित किया। वहीं देर रात जारी अन्य परिणाम में ओल्ड डेलियंस एसोसिएशन कैटेगरी में धीरज लुल्ला और टीम इम्पैक्ट की ओर से संदीप पारिख ने बाजी मारी।
    पिछले कुछ दिनों से डेली कॉलेज में इस चुनाव को लेकर सरगर्मी चल रही थी। कलेक्टर मनीष सिंह ने तहसीलदार राजेश सोनी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था। कोरोना संक्रमण के चलते थोड़ा मतदान प्रभावित हुआ, लेकिन ज्यादातर लोगों ने वोट दिए। दिनभर चले मतदान के बाद रात ढाई बजे परिणाम आए, जिसमें पहले तो न्यू डोनर्स कैटेगरी में मोनू भाटिया ने शानदार जीत अर्जित की और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी श्री बायस को रिकॉर्ड 141 वोट से हराया। 15 साल बाद हुए इस चुनाव में मोनू भाटिया को 238 और श्री बायस को मात्र 97 वोट ही मिले। वहीं ओल्ड डेलियन एसोसिएशन कैटेगरी में धीरज लुल्ला को 1843 वोट हासिल हुए और वे भी चुनाव जीत गए। वहीं टीम इम्पैक्ट की ओर से खड़े हुए संदीप पारिख भी विजयी रहे, जिन्हें 1660 वोट हासिल हुए, लेकिन देवराज बडगरा को 1647 वोट हासिल हुए और डॉ. दिव्या गुप्ता को भी 1515 वोट मिले। इन दोनों को चुनाव हारना पड़ा। अपात्र मतों की संख्या 49 रही। देर रात चुनाव अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र भी दिए। कुछ आपत्तियों के चलते मतगणना का काम लगभग दो घंटे विलंब से शुरू हुआ, जिसके चलते परिणाम भी रात ढाई बजे परिणाम घोषित हुए। हालांकि ओल्ड डेलियन एसोसिएशन के प्रत्याशियों ने कई तरह के आरोप प्रत्यारोप भी लगाए। मगर इसका कोई अधिक असर नजर नहीं आया। डॉ. दिव्या गुप्ता और संदीप पारिख मैदान में थे, जिनका मुकाबला देवराजसिंह बडगरा और धीरज लुल्ला से हुआ, लेकिन इसमें धीरज लुल्ला और संदीप पारिख ने बाजी मारी। उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते गाइड लाइन का पालन भी किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी लगवाए गए।

    Share:

    Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द हो सकता है लांच

    Mon Dec 14 , 2020
    Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद ही अब इस सर्टिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, एक सैमसंग फोन बेंचमार्क पोर्टल गीकबेंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved