img-fluid

हरसिद्धि भक्त मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव के काउंटर का हुआ पूजन

October 03, 2024

उज्जैन। हरसिद्धि भक्त मंडल का इस बार वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष है और बुधवार को शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत काउन्टर का पूजन विक्रमादित्य सभागृह में किया गया। मंडल के प्रवक्ता विरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज से 11 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।



आज पहले दिन सुबह रामघाट से कलश यात्रा निकाली गई जो ढाबा रोड, गोपाल मन्दिर, कहारवाड़ी होते हुए हरसिद्धि मन्दिर प्रागंण पहुंची, जहाँ पर देवी भागवत कथा पूजन किया गया। दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक कथा वाचक पं सुभाष चतुर्वेदी द्वारा देवी भागवत कथा संपन्न होगी। हरसिद्धि की आरती पश्चात रात्रि 8 बजे सुन्दर कांड का पाठ होगा। दूसरे दिवस सर्वोत्तम संगीत नृत्य अकादमी द्वारा निर्देशक हरीश पोद्दार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे होगा। तृतीय दिवस आरम्भ नृत्यशाला निर्देशिका डॉ अंजना चौहान द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति दी जाएगी। चौथे दिन प्रतिभा संगीत कला केन्द्र संस्थान निर्देशिका श्रीमती प्रतिभा रघुवंशी और पांचवें दिन नृत्य अराधना नृत्य मन्दिर संस्थान निर्देशिका सुश्री खुशबू पांचाल सहित अन्य लोगों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में संचालक शिवनारायण चौबे, राजेन्द्र जोशी, ज्ञानेश्वर दुबे अध्यक्ष सन्तोष राव जाधव, सचिव सुनील वर्मा, कोषाध्यक्ष पवन नागर, उपाध्यक्ष प्रमेद्र यादव, जगदीशचन्द्र शर्मा, अवधेश माथुर, राजेश अखंड श्रीमती ज्योति ठाकुर आदि ने माँ हरसिद्धि की आराधना के साथ काउंटर का पूजन किया। पूजन पं. श्याम त्रिवेदी द्वारा किया गया।

Share:

प्रतिमा स्थापना वाले पंडालों में समिति सदस्यों को रूकना होगा

Thu Oct 3 , 2024
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर हुई शाति समिति की बैठक में निर्णय तराना। नवरात्रि पर्व व दशहरा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें दुर्गा स्थापना पांडालों में रात में सुरक्षा के लिए समिति सदस्यों को रूकने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved