इंदौर। विजयनगर पुलिस (vijay nagar police) ने कंजर गिरोह (kanjar gang) के डेरा प्रमुख और उसके साथियों को गिरफ्तार (arrested) कर उनके डेरों पर छापे मारे थे। वहां से इंदौर (indore) से चुराई (theft) एक दर्जन गाडिय़ां (vehicles) जब्त की हैं। बताते हैं कि डेरा प्रमुख के पिता पार्षद हैं तो कुछ बदमाशों के रिश्तेदार देवास पुलिस (dewas police) में हैं। कई का राजनेताओं से भी संपर्क है।
दो दिन पहले विजयनगर पुलिस (vijay nagar police) ने एंबुज लगाकर पीपलरावां (peepalrawan) के कंजर गिरोह के डेरा प्रमुख सचिन पिता भरत कंजर को गिरफ्तार किया था। ये लोग दो बाइक पर सवार होकर इंदौर से गाडिय़ां चुराने आए थे। बाकी के साथी भाग निकले। इसके बाद पुलिस के दल ने उनके देवास के डेरे पर छापा मारा और वहां से एक और बदमाश योगेश कंजर को पकड़ा व इंदौर से चुराई एक दर्जन गाडिय़ां बरामद की। आरोपियों ने इंदौर से कुछ सालों में सौ से अधिक गाडिय़ां चुराना कबूल किया है, जिनको या तो काटकर या फिर चार-पांच हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस इन गाडिय़ों को बरामद करने की कवायद कर रही है। जब पुलिस ने डेरे पर छापा मारा तो पता चला कि सचिन के पिता भरत कंजर पार्षद हैं और गांव में उनका अच्छा दबदबा है। राजनीतिक पार्टियों (political parties) में भी उनका दखल है। इसके अलावा कुछ बदमाशों के रिश्तेदार देवास पुलिस में भी हैं। अब पुलिस उनकी भूमिका की जांच कर रही है।
दवाई औेर परचून के ट्रक की कटिंग
देवास (dewas) और शाजापुर (shajapur) के कंजर गिरोह (kanjar gang) वाहन (vehicles) चोरी के अलावा देशभर में ट्रक (trucks) कटिंग भी करते हैं। मुख्यत: दवाइयों और परचून की गाडिय़ों से माल उड़ाते हैं। इसके लिए वे अपने ट्रक पीछे लगा देते हैं और उनमें माल खाली कर ड्राइवर व क्लीनर को बांधकर पटक देते हैं। वे छूटकर पुलिस के पास पहुंचते हैं, तब तक ये लोग चोरी के माल को आगरा (agra) और अन्य शहरों में खाली कर देते हैं। आगरा चोरी की दवाइयों की बड़ी मंडी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved