आष्टा। हम सभी एकजुट होकर नगर को सर्वांगिण विकास की ओर ले जाने में पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे। किसी एक व्यक्ति या जनप्रतिनिधि के बस की बात नही कि नगर का विकास कर सकें इसके लिए पूरी परिषद को एकजुट होकर ही नगर के कोने.कोने तक विकास कार्य की श्रृंखला रखी जा सकती है। वर्तमान में नगरपालिका द्वारा शासन की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समयसीमा में नागरिकों को प्राप्त हो रहा हैए वहीं जरूरत के हिसाब से नगर में निर्माण कार्य चल रहे है व आगे भी तीव्रता से वृहद स्तर पर निर्माण कार्य नगर में होंगे। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 8 व 9 के मध्य स्थित बनने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। उक्त कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण शेख रईस, अतीक कुरैशी, विशेष अतिथि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में किया। भूमिपूजन के पूर्व वार्ड के वरिष्ठजनों द्वारा जनप्रतिनिधियों का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर वार्ड को दी जा रही सीसी रोड़ निर्माण कार्य की सौगात के प्रति आभार व्यक्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved