img-fluid

मप्र के इस एक आम की कीमत 1000 रूपए, पेड़ पर लगे सभी आमों की हो चुकी है बुकिंग

June 07, 2021

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) में इस साल ‘नूरजहां’ आम (‘Noor Jahan’ mango) सबसे ऊंची कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। अलीराजपुर (Alirajpur) के एक किसान ने बताया है कि फल के अनुरूप मौसम होने की वजह से इस आम का आकार भी काफी बेहतर है।
बताया जाता है कि ‘नूरजहां’ (Noor Jahan) अफगान मूल का आम है। इसकी पैदावार सिर्फ अलीराजपुर के काठियावाड़ क्षेत्र में होती है। यह इलाका गुजरात बॉर्डर के नजदीक है। इंदौर से यह जगह करीब 250 किलोमीटर दूर है। ‘नूरजहां’ आम की तीन पेड़ों के मालिक शिवराज सिंह जाधव (Shivraj Singh Jadhav, owner of three mango trees of ‘Noor Jahan’) ने बताया है कि उनके बागीचे में तीन पेड़ हैं और इनपर 250 आम आए हैं। एक आम की कीमत बाजार में 500 से लेकर 1000 रुपया तक है। पेड़ पर आए इन सभी आमों की बुकिंग भी हो चुकी है।



बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश और गुजरात के आम प्रेमियों ने इन आमों की बुकिंग की है। इस वक्त एक ‘नूरजहां’ आम का वजन 2 किलोग्राम से लेकर 3.5 किलोग्राम तक है। इस आम को उपजाने के विशेषज्ञ कहे जाने वाले इशाक मंसूरी ने कहा कि इस बार इस आम की वेराइटी बेहतरीन है लेकिन कोवि़ड-19 महामारी ने आम के व्यापार पर असर डाला है।
उन्होंने यह भी कहा कि साल 2020 में उपयुक्त मौसम नहीं मिल पाने की वजह से इस आम की वेरायटी अच्छी नहीं हुई थी। साल 2019 में भी यह आम बहुतायात की संख्या में बाजार में उपलब्ध था। उस साल एक आम की कीमत 1,200 रुपए तक पहुंच गई थी।

Share:

कोरोना के बीच कनाडा में फैली एक रहस्‍यमयी बीमारी, नागरिकों को सपने में दिख रहे मरे हुए लोग

Mon Jun 7 , 2021
कनाडा। दुनिया के अधिकतर देश इस वक्त कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी (Pandemic) की घातक लहर का सामना कर रहे हैं. इसी बीच कनाडा (Canada) में एक रहस्यमय दिमागी बीमारी (Brain Syndrome) से दहशत फैल गई है. अभी तक यहां 48 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें अनिद्रा (Insomnia), अंगों में शिथिलता (Limb Dysfunction) और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved