• img-fluid

    भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे हैं, सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही: PM मोदी

  • March 31, 2024

    मेरठ: पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में भ्रष्टाचारियों पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव दो खेमों की लड़ाई है, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए विपक्षी दलों ने इंडी गठबंधन बना लिया है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार जो भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है, इसी का परिणाम है कि बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही है.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि गरीब का पैसा बीच में कोई और न हड़प पाए. हमने 10 करोड़ अपात्रों के नाम सरकारी कागजों से हटाए. ऐसे हमने आपके और देश के पौने तीन लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाए हैं. मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं तो कुछ लोग बौखला गए हैं. वह अपना आपा खो बैठे हैं. मोदी का मंत्र है, भ्रष्टाचार हटाओ- वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. ये चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है, एक खेमा एनडीए का जो भ्रष्टाचार हटाने के लिए मैदान में है, और दूसरा वो खेमा जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मैदान में है. फैसला आपको करना है.


    भ्रष्टाचारी कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं : PM
    भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एक इंडी गठबंधन बनाया गया है, इन्हें लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं, उसी की वजह से ही आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे हैं, सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही है, इसीलिए बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, इसीलिए पूरे देश में कई बिस्तर के नीचे नोटों के ढेर निकल रहे हैं, कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं. अभी अभी तो मैंने देखा वॉशिंग मशीन में नोटों के ढेर थे.

    Share:

    बढ़ेगी होम लोन की EMI या सस्ता होगा ड्रीम कार लाना, RBI जल्द ले सकता है फैसला

    Sun Mar 31 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में एक बार फिर नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं देखा जा सकता है. इसका कारण आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता दूर होने और इसके करीब आठ प्रतिशत रहने के साथ केंद्रीय बैंक का अब और अधिक जोर महंगाई को चार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved