img-fluid

सप्तसागरों की सही हालत आज दिखी, गंदगी के ढेर

May 08, 2023

  • आज सुबह महापौर ने किया निरीक्षण-पुरुषोत्तम सागर को भी सुंदर बनाने की कवायद

उज्जैन। उज्जैन के पौराणिक इतिहास में धार्मिक महत्व रखने वाले सप्तसागरों की सुध लेने आज महापौर सुबह से निकले। इस दौरान उन्होंने सुबह सबसे पहले पुरुषोत्तम सागर देखा और यहाँ पर चौपाटी और अन्य व्यवस्थाएँ करने के निर्देश अधिकारी को दिए। महापौर मुकेश टटवाल आज अमले के साथ सुबह-सुबह से सप्तसागर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़े। सबसे पहले इंदिरा नगर स्थित पुरुषोत्तम सागर पहुँचे, यहाँ पर उन्होंने अधिकारियों से पूछा कहाँ पर चौपाटी लगाई जाएगी और बोटिंग का स्टैंड कहाँ बनेगा। पुरुषोत्तम सागर पिकनिक स्पॉट बन जाए ऐसी व्यवस्था करो, यहाँ पर चौपाटी के लिए तैयारी जल्द शुरू की जाए और अन्य काम जल्दी पूरे किए जाए, ऐसे अधिकारियों को निर्देश दिए। महापौर मुकेश टटवाल विष्णु सागर, रत्नाकर सागर, क्षीर सागर, पुष्कर सागर, गोवर्धन सागर भी देखने जाएँगे।



सप्त सागरों में यदि बात की जाए तो रत्नाकर सागर और विष्णु सागर को छोड़कर सभी सागरों की हालत खराब है। शिवसागर में आसपास के ड्रेनेज का पानी मिल रहा है तो पुष्कर सागर तो बावड़ी नुमा हो गया है। यहाँ की पूरी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके अलावा रुद्रसागर में भी बेगमबाग का गंदा नाला मिलता है, चाहे वह कितना भी अच्छा निर्माण कार्य करा लिया जाए बदबू वहाँ से जाती नहीं है। इसके अलावा गोवर्धन सागर की कहानी अलग ही है। यहाँ एनजीटी ने भले ही अपने संरक्षण में इस सागर को ले लिया है लेकिन प्रशासन विभिन्न कारणों के चलते अभी तक यहाँ से अतिक्रमण नहीं हटा पाया है, वहीं विष्णु सागर को पूर्व में बहुत अच्छा संरक्षित किया गया था लेकिन अभी यहाँ रात में लाइट बंद रहती है। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया सप्तसागरों के लिए एक विशेष प्लानिंग बनाई जा रही है और इस प्लानिंग के अनुसार ही अब आने वाले दिनों में निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य होंगे।

Share:

उज्जैन में भी उपेक्षित नेताओं की बड़ी फौज

Mon May 8 , 2023
अब छाछ भी फंूक-फूंककर पिएगा भाजपा संगठन इंदौर से शुरू हुई सिंधिया समर्थकों के खिलाफ बगावत कहीं उज्जैन न आ जाए, इसलिए नेताओं को लगाया मुखबिरी में उज्जैन। इंदौर से शुरू हुई सिंधिया समर्थक मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ बगावत कहीं पूरे प्रदेश में न फैल जाए, इसको लेकर उज्जैन में भी अब संगठन उन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved