• img-fluid

    कल सुबह से मैदान संभालेगा निगम का सफाई अमला

  • October 31, 2024

    • दीपावली के दौरान आतिशबाजी का कचरा समेटने के लिए सभी जोनों में चलेगा विशेष अभियान

    इंदौर (Indore)। आज दोपहर को बाजारों में विशेष सफाई के साथ साथ नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला कल सुबह 5 बजे मैदान संभालेगा और सडक़ों को चकाचक करने का काम शुरु होगा। इसके लिए सभी झोनलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है और सुबह तक पूरा शहर फिर चकाचक करने को कहा गया है। दीपावली के दिनों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने के साथ साथ महापौर टास्क फोर्स के साथ साथ निगम के आठ हजार सफाई कामगार पूरे शहर भर में मोर्चा संभालकर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटे रहते है।


    दो से तीन शिफ्टों में बाजारों से लेकर गली-मोहल्लों में सफाई का अभियान चलाया जाता है, ताकि सडक़े चकाचक नजर आए। आज सुबह निगम कमीश्नर शिवम वर्मा ने अफसरों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में सुबह से निरिक्षण पर निकले और जहां कचरा नजर आए वहां टीमें लगाकर सफाई कार्य पूरा कराए। स्वास्थ विभाग के अफसरों की टीम सुबह पाच बजे से शहर के अलग अलग क्षेत्रों में भ्रमण पर निकलेंगी, वहीं सफाई कामगारों के साथ साथ हल्ला गाडिय़ों को भी समय पर रवाना करने के निर्देश दिए गए है। दीपावली के दिन आतिशबाजी के चलते सडक़ों से लेकर बाजारों में आतिशबाजी का कचरा जमा हो जाता है जिसको लेकर पिछले कई सालों से निगम द्वारा सुबह-सुबह अभियान चलाकर सभी सडक़े साफ करते है।

    Share:

    करोड़ों की प्राधिकरण जमीन पर कट गई अवैध कॉलोनी... बोर्ड टांगकर भूले अफसर

    Thu Oct 31 , 2024
    मामला सुखलिया स्थित ८० हजार स्क्वेयर फीट बेशकीमती जमीन का, तीन दर्जन मकान भी तने, सिर्फ नोटिस ही हुए जारी, कांग्रेस पार्षद से हुआ विवाद भी इंदौर (Indore)। प्राधिकरण की 50 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य से भी अधिक की जमीन पर अवैध कॉलोनी कट गई, जहां पर तीन दर्जन मकान भी तन गए। प्राधिकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved