इन्दौर। शहर में पशुओं की बढ़ती संख्या के चलते निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से पशुपालकों के बाड़े तोडऩे का अभियान शुरू किया गया था। आज भी तीन स्थानों पर बाड़े तोड़े गए। इस दौरान वहां के करीब 15 पशु भी मिले। आकाश नगर और कुछ अन्य स्थानों पर भी पशुपालकों के बाड़े तोड़े जाने की तैयारी है।
पिछले दिनों ही निगम की टीम ने शहर के कई स्थानों पर बने पशुपालकों के बाड़े ढहा दिए थे। इस दौरान पशुपालकों ने पकड़े गए पशु छुड़ाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस बल होने के चलते वे कामयाब नहीं हो पाए थे। शहर के कई इलाकों में सडक़ों सेे लेकर प्रमुख मार्गों पर फिर से आवारा पशुओं का जमघट नजर आने लगा था। इसी के चलते निगम के आला अधिकारियों ने रिमूवल टीमों के साथ-साथ झोनलों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आज सुबह पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने सबसे पहले प्रभुनगर में पारस यादव के बाड़े को तोडऩे की कार्रवाई की।
वहां विशालकाय परिसर में बाड़ा बनाया गया था, जहां पशुओं को चोरी-छिपे रखा जाता था। इसके अलावा अहीरखेड़ी में लल्लू राधेश्याम का और विदुर नगर में एक अन्य पशुपालक का बाड़ा ढहा दिया गया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ निगम का रिमूवल अमला भी साथ था। अधिकारियों के मुताबिक तीनों ही स्थानों से बाड़ों से 15 पशु भी पकड़े गए, जो निगम की गाड़ी में भरकर गौशाला भेज दिए गए हैं। इसके अलावा पशुपालकों के आकाश नगर और कुछ अन्य बाड़ों पर भी कार्रवाई के लिए टीमें भेजी गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved