img-fluid

निगम द्वारा संपतिकर, जलकर व ठौस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभारी राशि संग्रहण हेतु 9 नवम्बर से वार्डवार विशेष शिविर

November 08, 2024

इंदौर। राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगरीय सीमा क्षेत्रंतर्गत स्थित संपतियों के संपतिकर, जलकर व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन शुल्क की देय कर/शुल्क राशि के भुगतान हेतु करदाताओ की सुविधाओ हेतु शहर के विभिन्न वार्डो में दिनांक 9 नवम्बर से आगामी 24 नवंबर तक विशेष राजस्व राशि संग्रहण शिविर का आयोजन किया गया है। अपर आयुक्त राजस्व नरेन्द्रनाथ पांडे ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त शिवम वर्मा, राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान के निर्देशानुसार संपतियों के संपतिकर, जलकर व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन शुल्क की देय कर/शुल्क राशि के भुगतान हेतु करदाताओ की सुविधाओ हेतु शहर के विभिन्न वार्डो में दिनांक 9 नवम्बर से आगामी 24 नवंबर तक विशेष राजस्व राशि संग्रहण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

इस संबंध में आयुक्त शिवम वर्मा व अपर आयुक्त राजस्व श्री नरेन्द्र नाथ पांडे द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व विभागीय अधिकारियो को विशेष राजस्व संग्रहण के संबंध में संबंधित करदाताओ को शिविर की जानकारी देने के साथ ही शिविर में आने वाले करदाताओ की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


दिनांक 9 नवंबर को
क्षतिय पाल धर्मशाला, पार्षद कार्यालय वार्ड 10, श्री नाथ वाटिका स्नेहलतागंज, पार्षद कार्यालय वार्ड 57, सदर बाजार पानी की टंकी, राम नगर, आदेश बिजासन नगर माता मंदिर, बजरंग नगर पानी की टंकी, लवकुश पानी की टंकी, शालीमार स्वंय, कोले धर्मशाला, बर्फानीधाम पानी की टंकी, साई कृपा कालोनी, 12 पार्क रोड विक्टोरिया अपार्टमेंट, श्री रामंदिर जगजीवन राम नगर, राधाकृष्ण मंदिर के पास, अम्बेडकर नगर पानी की टंकी, जम-जम चौराहा जाकिर होटल के पास, महक वाटिका, साकेत गार्डन, पार्षद कार्यालय वार्ड 43, श्रीकृष्ण काम्पलेक्स गैस रोड, नीम चौक खाती धर्मशाला बिजलपुर, सिल्वर स्प्रींग टाउनशिप फेस 2, आमवाला रोड चंदन नगर, समाजवाद इंदिरा नगर माता मंदिर, सेक्टर डी स्कीम नंबर 71, अम्बिकापुरी पानी की टंकी, नगीन नगर पानी की टंकी, खेडापति हनुमान मंदिर, ज्ञान सागर अपार्टमेंट संचार नगर, श्री मांडी कृपा धाम कालोनी, ग्रेण्ड एक्सोटिका बिचौली मर्दाना, बडला पानी की टंकी, चंदन नगर हनुमान मंदिर, गुलजार कालोनी माणिक बाग, चौधरी मार्केट विदुर नगर, अंसल टाउनशिप, पंचवटी, अपोलो डीबी सिटी,

10 नवंबर को
लक्ष्मी बाई पानी की टंकी, श्रीनाथ वाटिका स्नेहलतागंज, सदर बाजार पानी की टंकी, कम्युनिटी हॉल शिव मंदिर के पास भागीरथपुरा, दुर्गा कालोनी दुर्गा मंदिर, राम मंदिर पराग कौशल पार्षद कार्यालय के पास, पटेल मार्केट पार्षद कार्यालय वार्ड 20, स्लाईस 2 पानी की टंकी, 5 पार्क रोड शेखर पार्क, एलआईजी पार्षद कार्यालय वार्ड 44, अम्बेडकर नगर पानी की टंकी, राधाकृष्ण मंदिर के पास, अलंकर पैलेस शिव मंदिर, अम्बिकापुरी पानी की टंकी, नगीन नगर पानी की टंकी, खेडापति हनुमान मंदिर, करोल बाग कालोनी, श्री राम एन्कलेव कुमेडी, पटेल मार्केट पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 20 में, शालीमार स्वयम, बिजासन नगर माता मंदिर, शहनाई रेजीडेंसी पार्ट 2 कनाडिया रोड, कोसमोस मल्टी संपति हिल्स बिचौली मर्दाना, चंदन नगर हनुमान मंदिर, सिलिकॉन सिटी पुलिस चौकी के पास,

दिनांक 11 नंवबर को
लोहा मंडी परिसर, आइडियल स्कूल, सांवरिया नगर, खाती मोहल्ला धर्मशाला, विकम टॉवर अग्रसेन चौराहा, भारतीय विद्या मंदिर पवनपुरी कालोनी, आजाद नगर गोल चौराहा.

दिनांक 13 नंबवर को
गुरूनानक हॉल पलसीकर कालोनी,

दिनांक 14 नवंबर को
जयरामपुर पानी की टंकी, नया पीठा आगंनबाडी, सराफा एसोसिएशन राफा, लाबरिया भेरू युनियन आफिस, दिनांक 9 नंबर.

दिनांक 16 नवंबर में
वीणा नगर में, राम मंदिर धर्मशाला कबीट खेडी, कृष्ण दुध डेरी बडी भमोरी, अनुराग नगर, महालक्ष्मी नगर, साधु वासवानी नगर बगीचा, रामचन्द्र नगर मेन बगीचा, कासा ग्रीन, डीबी प्राइड, हैप्पी होम्स.

दिनांक 17 नवंबर को
भवानी नगर में, मुखर्जी नगर आंगनवाडी, खातीपुरा खाती समाज धर्मशाला, श्याम नगर एनेक्स, रोड नंबर 6 परदेशीपुरा.

दिनांक 24 नवंबर को
कनक स्मार्ट सिटी, शीतला माता मंदिर नरवल, प्रिंस सिटी साधन मंगल गार्डन, गणेश नगर मेनरोड.

Share:

इंदौर में इंटरस्टेट बसेस और उनके अवैध ट्रैवल्स कार्यालय पर संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही

Fri Nov 8 , 2024
इंदौर। मूसाखेड़ी से तीन इमली के बीच रिंग रोड और सर्विस रोड पर खड़ी करने वाली इंटरस्टेट बसेस और उनके अवैध ट्रैवल्स कार्यालय पर यातायात पुलिस, राजस्व, परिवहन विभाग और नगर निगम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही की गई कार्यवाही में 04 बस यातायात पुलिस के द्वारा जप्त की जाकर आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved