img-fluid

मालवा मिल चौराहे के पास निगम बनाएगा अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल

December 05, 2024

  • गरीब बस्तियों के लोगों को मिलेगी सुविधा, 3 लिफ्ट, 3 हॉल और कमरे भी मिलेंगे

इंदौर। महंगे मैरिज गार्डन या बैंक्वेट हॉल निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के बस में नहीं रहते हैं और उन्हें मजबूरन सडक़ रोककर शादी-ब्याह या अन्य आयोजन करना होते हैं, लेकिन अब नगर निगम द्वारा मालवा मिल चौराहे के पास एक अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल बनाया जा रहा है, जिसमें एक बड़ा, दो छोटे हॉल तो होंगे ही, लोगों की सुविधा के लिए 3 लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके साथ ही यहां कमरे भी बनाए जा रहे हंै। इसकी लागत 5 से साढ़े 5 करोड़ के बीच आने की संभावना है।

आज सुबह नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मालवा मिल चौराहे के पास चन्द्रगुप्त टॉकीज के सामने बनाए जा रहे बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण किया। यहां पहले भी निगम का कम्युनिटी हॉल था, जो जर्जर हो चुका था। बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने यहां कब्जा भी कर रखा था। कब्जा हटाने के बाद पुरानी बिल्डिंग को तोडक़र अब यहां आधुनिक बंैक्वेट हॉल बनाया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी मेम्बर नंदकिशोर पहाडिय़ा ने बताया कि यहां आसपास गरीब बस्तियां हैं, जो अपने घर में होने वाले कार्यक्रम के लिए महंगे मैरिज गार्डन और बैंक्वेट हॉल किराए पर नहीं ले सकते हैं, इसलिए यहां हॉल ही बनाया जा रहा है।


यहां ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और पार्किंग बनाई जाएगी। पहली मंजिल पर एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है, जिसमें विवाह समारोह, जन्मदिन समारोह और कार्यक्रम हो सकेगा। दूसरी मंजिल पर दो हॉल और बनाए जाएंगे, जो छोटे आयोजन के लिए होंगे। इसके साथ ही 3 लिफ्ट भी रहेगी, ताकि ऊपर आने-जाने में परेशानी न हो। इसके साथ ही यहां 6 कमरे भी बनाए जाएंगे। इसकी लागत पहले 6 करोड़ रुपए से ज्यादा थी, लेकिन बेसमेंट में पार्किंग नहीं बनाने के बाद लागत घट गई है। अब पांच से साढ़े पांच करोड़ में यह बंैक्वेट हॉल बनकर तैयार हो जाएगा। आज इसका निरीक्षण निगमायुक्त द्वारा किया जा चुका है और जल्द ही यहां भवन बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Share:

अस्पताल के साथ श्मशान घाटों के जीर्णोद्धार के लिए भी दानदाताओं से मदद

Thu Dec 5 , 2024
कलेक्टर ने चाचा नेहरू बाल अस्पताल के लिए जुटाए ५ करोड़ से अधिक, प्रदेश का सबसे बड़ा बच्चों के इलाज का २०० बेट से अधिक का बन जाएगा अस्पताल इंदौर। जनसहयोग और जनभागीदारी से शहर में सडक़ों से लेकर तमाम विकास कार्य शासन, प्रशासन और नगर निगम करवाता आया है। यह शहर दानदाताओं के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved