img-fluid

42 करोड़ में बनाएगा निगम 10 हजार गायों की गोशाला

  • April 11, 2025

    • गायों की देखरेख से लेकर सुख सुविधा तक के लिए किया प्रावधान
    • गायों के लिए अस्पताल से लेकर पानी-भोजन की रहेगी पूरी व्यवस्था
    • गोशाला में गायों की पूजा के लिए बनेगा अलग केंद्र
    • कल मुख्यमंत्री करेंगे गोशाला का भूमिपूजन

    इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा महू तहसील (Mhow Tehsil) के ग्राम आशापुरा में 42 करोड़ रुपए की लागत से गोशाला (Cow shed) का निर्माण किया जाएगा। इस गोशाला में 10000 गाय (10 thousand cows) रखी जा सकेंगी। गोशाला में गायों की देखरेख से लेकर सुख-सुविधा तक के लिए प्रावधान किया गया है। यहां गायों के लिए भोजन से लेकर पानी तक की पूरी व्यवस्था रहेगी। गोशाला में गायों की पूजा के लिए अलग से केंद्र बनाया जाएगा।



    निगम को गोशाला के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम आशापुरा में 26 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन का अग्रिम आधिपत्य भी नगर निगम को दे दिया गया है। निगम द्वारा इस जमीन पर गोशाला निर्माण के लिए योजना तैयार कर ली गई है। कल 12 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस गोशाला का भूमिपूजन किया जाएगा। निगम द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार इस गोशाला में 10000 गायों को रखा जा सकेगा। गायों को रखने के लिए आठ शेड बनाए जाएंगे। एक शेड में 1250 गाय रखी जा सकेंगी। हर शेड के साथ गाय के घूमने के लिए खुली जमीन भी रखी जा रही है। इस खुली जमीन और शेड को मिलाकर ही एक यूनिट मानी गई है। इस गोशाला के क्षेत्र में गोमाता को पर्याप्त और शुद्ध पानी मिल सके, इसके लिए एक लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी भी बनाई जाएगी। गाय का दाना-पानी रखने के लिए स्टोर रूम और भूसाघर बनाया जाएगा।

    बीमार गाय की बेहतर तरीके से देखरेख करने के लिए एक अलग शेड रखा गया है। इस शेड में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दवाई की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त इस गोशाला में प्रशासनिक कार्यालय, वहां काम करने वाले लोगों के लिए निवास की व्यवस्था का भी प्रावधान रखा गया है। गोशाला का भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। गोशाला के क्षेत्र में एक तालाब भी है, जिसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पूरे गोशाला परिसर में सघन पौधारोपण किया जाएगा और आंतरिक पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाएगा। हमेशा त्योहार और विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में लोग गोशाला में गोमाता के पूजन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए गोपूजन केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस केंद्र को इस तरह से बनाया जाएगा कि एक साथ चार-पांच गाय वहां पर खड़ी हो सकें और नागरिक सुविधा के साथ इन गोमाता का पूजन कर सकें। इसके अतिरिक्त रसोई कक्ष और बैठक कक्ष का निर्माण भी किया जाएगा। इस गोशाला का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। नगर निगम द्वारा तैयार कराए गए प्रोजेक्ट के अनुसार इस पूरी गोशाला के विकास में 42 करोड रुपए खर्च होंगे।

    अभी निगम के पास है एक गोशाला
    इंदौर नगर निगम के पास अभी यशवंत सागर के समीप ग्राम खजूरिया में एक गोशाला है। इस गोशाला में इस समय गायों की संख्या 2000 हो गई है। यह गोशाला भी किसी समय पर अव्यवस्थाओं के लिए पहचानी जाती थी। पिछले 2 साल के दौरान निगम द्वारा इस गोशाला का संचालन व्यवस्थित तरीके से करने की व्यवस्था की गई है। अब इस गोशाला में गोमाता की सही तरीके से देखरेख हो पा रही है।

    सबसे व्यवस्थित गोशाला होगी
    महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि ग्राम आशापुरा में नगर निगम द्वारा विकसित की जाने वाली गोशाला न केवल सबसे बड़ी गोशाला होगी, बल्कि सबसे ज्यादा व्यवस्थित और बेहतर गोशाला होगी। हमारा लक्ष्य इस गोशाला की स्थापना करना ही नहीं है, बल्कि इस गोशाला में गाय माता की सही तरीके से देखरेख करना भी है।

    Share:

    इंदौर : अब तो मोर भी मरने लगे कलेक्टर अंकल, स्कूलों की छुट्टी कब करोगे

    Fri Apr 11 , 2025
    पारा 41 के पार पहुंचा, अब भी बच्चे दो से तीन बजे स्कूल से लौटने को मजबूर इंदौर। बढ़ती तपन (increasing heat) का असर पशु-पक्षियों (animals and birds) के साथ इंसानों पर भी नजर आने लगा है। कल कालिंदीकुंज (Kalindi Kunj) में पांच मोर (peacocks) गर्मी की मार के चलते पेड़ों पर बैठे-बैठे ही जमीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved