img-fluid

निगम ने दी चेतावनी खुद हटा लो, हम हटाएंगे तो 100 फीट की तोडफ़ोड़ करेंगे

  • April 26, 2025

    • सुभाष मार्ग के रहवासियों को निगम की दो टूक
    • सुभाष मार्ग के रहवासी आज से खुद हटाएंगे बाधाएं, पांच मकान पूरी तरह चपेट में आ रहे, फ्लैट देंगे, छावनी में भी तैयारी

    इंदौर। 8 दिनों की मोहलत के बाद भी छावनी (Cantonment) और सुभाष मार्ग (Subhash Marg) से बाधाएं नहीं हटती देख निगम (Corporation) ने रहवासियों (Residents) को फिर चेताया है कि अपने स्तर पर बाधाएं हटाने का काम तेजी से शुरू कर दें, अन्यथा निगम तोडफ़ोड़ शुरू करेगा तो 100 फीट के मान से ही तोडफ़ोड़ होगी। सुभाष मार्ग पर 5 मकान ऐसे हैं, जो पूरी तरह सडक़ की चपेट में आ रहे हैं। उन्हें पीएम आवास योजना में फ्लैट दिए जाएंगे। छावनी क्षेत्र में भी रहवासियों को बाधाएं हटाने के लिए कहा गया है।



    सुभाष मार्ग की 100 फीट चौड़ी सडक़ को फिलहाल निगम पहले चरण में 80 फीट के मान से बना रहा है और इसके लिए रहवासियों को 8 दिनों में बाधाएं खुद हटाने को कहा था, लेकिन दो से तीन दिन बीत जाने के बाद भी बाधाएं नहीं हटती देख निगम ने फिर रहवासियों को चेताया है और कहा है कि खुद बाधाएं हटाने का काम तेजी से शुरू कर दें। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक क्षेत्रीय रहवासियों से कहा गया है कि अगर निगम की टीमें क्षेत्र में बाधाएं हटाने पहुंचीं तो फिर 100 फीट चौड़ाई के मान से ही तोडफ़ोड़ होगी। इसलिए रहवासी वहां पूर्व से लगाए गए निशान से दस फीट कम कर तोडफ़ोड़ कर लें। अगर इस दौरान कोई दिक्कत आती है या निशान को लेकर समस्या है तो वे संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलवाकर उसका निराकरण करा सकते हैं। इसके लिए निगम के दो अधिकारियों डीआर लोधी और नरेश जायसवाल को जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस सडक़ पर पांच मकान ऐसे हैं, जो सडक़ की जद में पूरी तरह आ रहे हैं। वहां के लोगों को पीएम आवास योजना में फ्लैट दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छावनी क्षेत्र में भी रहवासियों को खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटानेे का काम शुरू करने को कहा है, क्योंकि दो से तीन दिन बीतने के बाद भी अभी भी वहां बाधाएं हटाने का काम शुुरू नहीं हुआ है।

    Share:

    सहारनपुर : पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, धमाकों से दहला क्षेत्र, तीन की मौत

    Sat Apr 26 , 2025
    सहारनपुर. देवबंद (Deoband) में शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे एक पटाखा फैक्टरी (Fireworks Factory) में जोरदार विस्फोट (Massive explosion) हुआ। इस धमाके (blasts) से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट के समय फैक्टरी के अंदर कई लोग मौजूद थे, हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। डीएम मनीष बंसल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved